WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q41. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी लोगों द्वारा जो खेती की जाती है उसे कहते हैं?

(A) वालरा

(B) चिमाता

(C) शुष्क कृषि

(D) दजिया

Answer: B

व्याख्या: झूमटी (दजिया)- भील जनजाति के द्वारा वनों को जलाकर की जाने वाली कृषि (झूमिंग कृषि) को झूमटी (दजिया) कहते है।

Q42. राजस्थान की वह जनजाति जिसमें धारी संस्कार का विशेष प्रचलन है?

(A) भील

(B) मीणा

(C) गरासिया

(D) सहरिया

Answer: D

व्याख्या: इस प्रथा में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो 3-4 दिन बाद उसकी अस्थियो या राख को रात्री के साफ आँगन में ढककर रख दिया जाता है। दुसरे दिन सुबह खोलकर उसे देखते है उस जगह पर जिसकी आकृति बन जाती है, उसे यह माना जाता है की वह उस योनी में पुनर्जन्म लेगा इसे ही धारी संस्कार कहा जाता है।

Q43. संशोधित क्षेत्र विकास कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू हुआ?

(A) 1978-79

(B) 1980-81

(C) 1985-86

(D) 1974-75

Answer: A

Q44. सामाजिक-सहकारी संस्था हेलरू राजस्थान की किस जनजाति से सम्बद्ध है?

(A) सहरिया

(B) कंजर

(C) भील-मीणा

(D) गरासिया

Answer: D

Q45. मीना समुदाय का परम्परागत नेता इस नाम से जाना जाता है?

(A) पटेल

(B) भगत

(C) कर्मा

(D) मुकद्दम

Answer: A

Q46. दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्न में से कौन सा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है?

(A) गैर

(B) घूमर

(C) गवरी

(D) गरबा

Answer: C

Q47. भीलों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य क्या कहलाता है –

(A) गवरी

(B) गैर

(C) नेजा

(D) हाथिमना

Answer: D

Q48. भील पुरूष अपने बालों को ढकने के लिये सिर पर जो पहनते हैं, उसे क्या कहते हैं?

(A) कछावू

(B) पगड़ी

(C) पोत्या

(D) पीतोछा

Answer: C

Q49. बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से संबंधित है –

(A) गुर्जर

(B) भील

(C) बनिया

(D) अहीर

Answer: B

व्याख्या: मानगढ़ राजस्थान में बांसवाड़ा जिले का एक पहाड़ी क्षेत्र है। यहां मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमाएं भी लगती हैं। यहाँ पर महान संत गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1500 भीलों ने अपना बलिदान दिया था। करीब सौ साल पहले 17 नवंबर, 1913, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर गुरु का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए हजारों गुरुभक्तों को ब्रिटिश सेना ने मौत के घाट उतार दिया था।

Q50. कत्था बनाने हेतु कथौड़ी जाति द्वारा खैर वृक्ष के किस भाग का उपयोग में लिया जाता है-

(A) फल

(B) फुल

(C) छाल या लकड़ी

(D) पत्ति

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!