WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q21. किस व्यक्तित्व ने सहरियाओं की विचारधारा से प्रभावित होकर लिखा है कि ‘सहरिया को एक रोटी खिला दीजिए, वह जीवनभर आपको याद रखेगा।’ –

(A) कवि श्यामलदास

(B) कर्नल जेम्स टॉड

(C) कवि सूर्यमल्ल मिश्रण

(D)  जॉन लुडलो

Answer: B

Q22. किस जनजाति में सगाई तय होने की प्रक्रिया को ‘नानीपेन’ और विवाह को ‘मोटीपेन’ कहते हैं?

(A) सांसी

(B) डामोर

(C) गरासिया

(D) कथौड़ी

Answer: D

Q23. भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना क्या है?

(A) त्योहार

(B) विवाह

(C) तलाक

(D) पुत्र-जन्म

Answer: C

Q24. भील जनजाति में ‘कछाबू’ कौन पहनता है?

(A) पुरूष

(B) महिलाएं

(C) बालक

(D) नवयुवक लड़का

Answer: C

व्याख्या: महिलाओं का घुटने तक का घाघरा

Q25. निम्न में से कौन-से विकास कार्यक्रम राजस्थान में जनजाति अर्थव्यवस्था के सुधार से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित नहीं हैं –

1. संशोधित क्षेत्र-विकास उपागम तथा कलस्टर योजना

2. राजस्थान आजीविका मिशन

3. मेवात, डांग तथा मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम

4. स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

कूट –

(A) केवल 1

(B) 1 और 2

(C) 1, 2 और 3

(D) 2, 3 और 4

Answer: D

Q26. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-1(राजस्थान की जनजातियां)   सूची-2(प्रमुख आवास-क्षेत्र)

अ. सहरिया               1. डूंगरपुर, बांसवाड़ा

ब. गरासिया              2. उदयपुर, सिरोही

स. डामोर                3. बारां, कोटा

द. मीणा                 4. जयपुर, दौसा

कूट – अ, ब, स, द

(A) 2, 1, 3, 4

(B) 2, 3, 1, 4

(C) 3, 2, 1, 4

(D) 3, 1, 2, 4

Answer: C

Q27. राजस्थान की कौन सी जनजाति प्रमुखता से बारां जिले की शाहबाद और किशनगंज तहसील में निवास कर रही है?

(A) भील

(B) मीना

(C) सहरिया

(D) गरासिया

Answer: C

Q28. कुकड़ी रस्म किस जनजाति में निभाई जाती है?

(A) कंजर

(B) सांसी

(C) कथौड़ी

(D) सहरिया

Answer: B

व्याख्या: कुकड़ी रस्म राजस्थान की सांसी जनजाति में प्रचलित है। इस रस्म के तहत विवाहोपरांत युवती को अपनी चारित्रिक पवित्रता की परीक्षा देनी होती है।

Q29. भीलों का नृत्य जिसे ‘खेल नृत्य कहते हैं-

(A) पाली नोच

(B) हाथीमना

(C) नेजा नृत्य

(D) द्विचक्री नृत्य

Answer: C

Q30. भील जनजाति से संबंधित ‘चिमाता’ है?

(A) प्रथा

(B) लोक देवी

(C) आभूषण

(D) कृषि

Answer: D

Leave a Comment

error: Content is protected !!