WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q11. जनतातियों में कायटा है?

(A) शराब भीलों का त्यौहार

(B) महुआ पेड़ की कच्ची

(C) भीलों द्वारा किया जाने वाला मृत्युभोज

(D)  मैदानी भागों में वनों को जलाकर की जाने वाली कृषि

Answer: C    

Q12. राजस्थान की वह जनजाति जिसमें हाकम राजा का प्याला पीकर कभी झूठ नहीं बोलते हैं-

(A) सांसी

(B) कंजर

(C) कथौड़ी

(D) सहरिया

Answer: B

Q13. सहरिया जनजाति का कुम्भ कहलाता है?

(A) सीताबाड़ी तेजाजी मेला

(B) घोटिया अम्बा मेला

(C) महावीरजी मेला

(D) गंगा दशहरा मेला

Answer: A

व्याख्या: सीताबाड़ी (बारां) मेले को सहरियों का कुम्भ कहा जाता है। सहरिया जनजाति का अन्य प्रसिद्ध मेला कपिलधारा का मेला है, जो कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।

Q14. आदिवासियों से संबंधित नांदड़ा है –

(A) आभूषण

(B) एक वस्त्र

(C) एक प्रथा

(D) एक वाद्य यन्त्र

Answer: B  

Q15. गरासियों का वह लोक नृत्य जिसका आयोजन एक हाथ में तलवार तथा दूसरे हाथ में छाता लेकर किया जाता है?

(A) चकरी नृत्य

(B) हाथीमना नृत्य

(C) मावलिया नृत्य

(D) वालर नृत्य

Answer: D  

Q16. गरासिया समाज में सामूहिक कृषि क्या कहलाती है?

(A) हेलमी

(B) वालरू

(C) हारी-भांवरी

(D) हेलरू

Answer: C

Q17. भीलों का कुम्भ कहलाने वाला बांसवाड़ा में घोटिया-अम्बा मेले का आयोजन कब होता है?

(A) माघ पूर्णिमा

(B) भाद्रपद अमावस्या

(C) चैत्र अमावस्या

(D) वैशाख पूर्णिमा

Answer: C

Q18. किस जनजाति में विवाह की एक अनोखी परम्परा में अग्नि को साक्षी न मानकर वृक्षों को साक्षी माना जाता है?

(A) मीणा

(B) भील

(C) गरासिया

(D) सहरिया

Answer: B

Q19. भीलों से सम्बंधित वार्षिक कर ‘आधागराड’ किस महाराणा द्वारा माफ किया गया था?

(A) महाराणा राजसिंह

(B) महाराणा सज्जनसिंह

(C) महाराणा फतेहसिंह

(D) महाराणा स्वरूपसिंह

Answer: B

Q20. किस जनजाति में मृत व्यक्ति के स्मारक पर बनी मूर्ति को आगड कहा जाता है?

(A) भील

(B) मीणा

(C) गरासिया

(D) सहरिया

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!