WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q111. माडा खण्डों में किस जनजाति का बाहुल्य है?

(A) मीणा    

(B) भील

(C) सहरिया

(D) गरासिया

Answer: A

Q112. जनजाति भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटन से संबंधित अधिनियम है?

(A) राजस्थान भूमि आंवटन अधिनियम -1970

(B) भू-राजस्व अधिनियम – 1970

(C) राजस्थान काश्तकारी अधिनियम – 1955

(D) उपरोक्त सभी

Answer: B

Q113. जनजातियों द्वारा वधु मूल्य लेने – देने की प्रथा कहलाती है –

(A) खापा

(B) दापा

(C) वालरा

(D) चिमाता

Answer: B

Q114. भीलों में भगत पंथ की परम्परा का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया?

(A) गोविन्द गिरी

(B) माणिक्यलाल वर्मा

(C) आचार्य महेश

(D) संत मावजी

Answer: A

Q115. डूंगरपुर जिले की भीलवाड़ा पंचायत समिति में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है?

(A) सहरिया जनजाति

(B) डामोर जनजाति

(C) भील जनजाति

(D) गरासिया जनजाति

Answer: B

Q116. भील लोगो के बड़े गाँव को कहते है?

(A) पाल

(B) नगला

(C) ग्राम

(D) फला

Answer: A

Q117. मीणा जनजाति कितनी खांपों में बंटी हुई है?

(A) 10

(B) 15

(C) 24

(D) 20

Answer: C

Q118. गरासिया जाति का मूल निवास स्थान भाखर पट्टा माना जाता है यह किस जिले में स्थित है?

(A) बारा

(B) कोटा

(C) सिरोही

(D) सीकर

Answer: C

Q119. चौरासिया पंचायत का संबंध किस जनजाति से है?

(A) गरासिया

(B) भील

(C) मीणा

(D) सहरिया

 Answer: D

Q120. किस जनजाति में होली को राड खेलना कहते हैं?

(A) भील

(B) मीणा

(C) सहरिया

(D) गरासिया

Answer: A

Q121. डामोर जनजाति का “ग्यारसी की रेवड़ी” का मेला राजस्थान के किस जिले में भरता है?

(A) बांसवाड़ा

(B) डूंगरपुर

(C) चित्तौड़गढ़

(D) प्रतापगढ़

Answer: B

Q122. भीलों में नातरा पर लाई गई स्त्री के साथ जो बच्चा आता है उसे क्या कहते हैं?

(A) भांदरिया

(B) बयौरी

(C) गोलड

(D) मेलनी

Answer: C

Q123. TSP क्षेत्र में शामिल जिला नहीं हैं?

(A) सिरोही

(B) उदयपुर

(C) डूंगरपुर

(D) करौली

Answer: D

व्याख्या: TSP क्षेत्र में शामिल जिले – सिरोही उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़

Q124. प्रमुख जनजातियों व उनके आवास क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

अ. सहरिया    1. डूंगरपुर, बांसवाड़ा

ब. गरासिया    2. उदयपुर, सिरोही

स. डामोर        3. बाँरा, कोटा

द. मीणा         4. जयपुर, दौसा

(A) 3 2 1 4

(B) 3 1 2 4

(C) 2 1 3 4

(D) 2 3 1 4

Answer: A

Q125. वह कौन सा जिला है जहां जनजातियों का सबसे कम प्रतिशत पाया जाता है?

(A) कोटा

(B) डुगरपुर

(C) नागौर

(D) जयपुर

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!