राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q91. ‘भाखर बावजी’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के संरक्षक पिता माने जाते है-

(A) मीणा

(B) भील

(C) गरासिया

(D) कथौड़ी

Answer: C

Q92. सत्य कथन छांटिए –

(A) डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा गांव में पत्थरों से होली खेलने की परम्परा है।

(B) गरासिया लोग अनाज का भण्डारण मिट्टी की कोठियों में करते हैं, जिन्हें सोहरी कहा जाता है।

(c) गरासियाओं के अधिकतर त्यौंहार फसल से संबंधित होते है।

(D) उपरोक्त सभी              

Answer: D

Q93. सुमेलित नहीं हैं-

(A) लीला मोरिया – आदिवासी विवाह

(B) सहरना – सहरना बस्ती

(C) फाग – सहरियों का होली गीत

(D) गैर नृत्य – सहरियों का नृत्य

Answer: D

गैर नृत्य – फाल्गुन मास में होली पर भील जनजाति के स्त्री-पुरूषो द्वारा फसल की कटाई के अवसर पर ढोल, मांदल, थाली के साथ के साथ किया जाने वाला नृत्य।

Q94. गरासिया जनजाति में ‘अनालामोरमू प्रथा किससे संबंधित हैं?

(A) शादी में मंडप सजाना

(B) मृत्यु के समय अंतिम संस्कार

(C) नवजात शिशु की नाल काटने की प्रक्रिया से

(D) उपरोक्त सभी से

Answer: C

Q95. ऐसी कौनसी जाति है, जो कि मकराना के संगमरमर की मुर्तिकला को आज भी एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संजोये हुए है?

(A) कायमखानी

(B) सिलावट

(C) बागरी

(D) परिहार

Answer: C

Q96. राज्य में अनुसूचित जाति व जनजाति को किसके अनुपात में लोकसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व दिया जाता है?

(A) क्षेत्र

(B) जनसंख्या

(C) आर्थिक स्थिती

(D) सीटों की संख्या

Answer: B

Q97. सत्य कथन हैं-

(A) जनजाति जनसंख्या सर्वाधिक प्रतिशत बांसवाड़ा में है।

(B) राज्य में जनजाति लोगों की सर्वाधिकसंख्या उदयपुर जिले में रहती है।

(C) जनजातियों में राजस्थान में सर्वाधिक मीणा जनजाति की संख्या है।

(D) उक्त सभी

Answer: D

Q98. भीलों की वह प्रथा, जिसके बारे में यह माना जाता है कि इससे व्यक्ति निडर व निरोग रहता है?

(A) गोदना प्रथा

(B) डाम प्रथा

(C) दापा प्रथा

(D) नतारा प्रथा

Answer: B

Q99. कौनसा कथन सही नहीं है –

(A) सहरिया लोग अपनी बोली में बृज भाषा के शब्दों का भी प्रयोग करते है।

(B) डामोर लोगों द्वारा होली के अवसर पर कार्यक्रम को चाड़िया कहा जाता है।

(C) सहरिया लोग अपनी बस्ती को ’कू’ कहते है।

(D) गरासिया लोग मृत्यु भोज को मेक’ तथा मृतको के स्मारक को ’हेलरू’ कहते है।

Answer: C

व्याख्या: भीलों के घर ’कू’ कहलाते

Q100. आदिवासी संस्कृति में ’लोकायी’ क्या है?

(A) नृत्य

(B) विवाह भोज

(C) जन्म भोज

(D) मृत्यु भोज

Answer: D

Q101. जनजातियों में जीवन स्तर में सुधार सम्बन्धी कार्यक्रम (MADA) है?

(A) रूंख भायला कार्यक्रम

(B) परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागम

(C) बिखरी जनजाति विकास कार्यक्रम

(D) बहुउद्देशीय जनजाति विकास योजना

Answer: B

व्याख्या: माडा के अन्तर्गत सम्मिलित क्षेत्रों में लघु सिंचाई, सामुदायिक पम्प सेट, ग्रामीण गृह निर्माण योजना, दुकानों के लिए अनुदान, व्यावसायिक शिक्षा, सामुदायिक कुओं को गहरा करना, पेयजल, चिकित्सा जैसे विकास कार्यों को संचालित किया जा रहा है।

Q102. MADA किस वर्ष चालू हुआ?

(A) 1978-79

(B) 1979-80

(C) 1980-81

(D) 1981-82

Answer: A

व्याख्या: वर्ष 1978-79 में प्रारम्भ योजना। इसमें 13 जिलों (अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूँदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, पाली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, जयपुर) के 2939 गाँवों के 44 समूहों के जनजाति के लोग शामिल हैं।

Q103. ‘एकी आन्दोलन का सुत्रपात किसके द्वार किया गया?

(A) हरिदेव जोशी

(B) मोतीलाल तेजावत

(C)  हरिसिंह राठौड़

(D) कोई नहीं

Answer: B

व्याख्या: यह आंदोलन भोमट क्षेत्र के भीलो ने किया था अतः इसे भोमट भील आंदोलन भी कहा जाता है। चित्तोड़गढ़ के मातृकुंडिया नामक स्थान से वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी। मातृकुंडिया को राजस्थान का हरिद्वार भी कहा जाता है। इस आंदोलन के मुख्य नेता ‘मोतीलाल तेजावत’ थे जो कि मेवाड़ रियासत के झाड़ोल ठिकाने के कामदार थे। तेजावत द्वारा मेवाड़ महाराणा को दी गई 21 सूत्री मांगों को मेवाड़ की पुकार कहा जाता है।

Q104. निम्न में से सत्य कथन है?

(A) राबर्ट शेफर ने निषादों को भीलों का पुरखा कहा।

(B) मेवाड़ में गुहिल वंश का भीलों से घनिष्ठ संबंध रहा।

(C) कर्नल जेम्स टॉड ने भीलों को ’वनपुत्र’ कहा।

(D) उक्त सभी

Answer: D

Q105. भीलों में विवाह के समय वर वधू को दी जाने वाली रकम कहलाती है?

(A) दामें

(B) जामें

(C) नतारा

(D) उक्त में कोई नहीं

Answer: A

Q106. निम्न में से किसके द्वारा भील सेवा मण्डल की स्थापना की गई?

(A) विट्ठलदास ठाकुर

(B) जमनालाल बजाज

(C) मास्टर आदित्येन्द्र

(D) माणिक्य लाल वर्मा

Answer: A

Q107. राजस्थान में “ऊंदरिया पंथ” किनमें प्रचलित है ?

(A) भीलों में

(B) मीणाओं में

(C) सहरिया में

(D) गरासिया में

Answer: A

Q108. आदिवासियों क्षेत्रों में उचित मूल्य पर कृषिगत उपभोक्ता पदार्थों के वितरण हेतु जनजाति क्षेत्र विकास सहकारी संघ की स्थापना किस वर्ष की गई, जिसका मुख्यालय उदयपुर में है?

(A) 1980 में

(B) 1976 में

(C) 1970 में

(D) 1955 में

Answer: B

Q109. आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का स्थापना वर्ष है –

(A) 1960

(B) 1962

(C) 1964

(D) 1968

Answer: C

Q110. जनजाति कृषकों की भू-स्वामित्व का संरक्षण प्रदान करने वाला अधिनियम है-

(A) भू-राजस्व अधिनियम – 1970

(B) राजस्थान काश्तकारी अधिनियम – 1955

(C) ऋण-ग्रस्त मुक्ति अधिनियम – 1957

(D) उक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Leave a Comment

x