WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ: आज की इस पोस्ट में राजस्थान की जनजातियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (MCQ) के बारे में जानकारी दी जायगी। राजस्थान की जनजातियां Quiz, राजस्थान की जनजातियों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न  (Rajasthan ki janjatiya question) राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर आपको MYRPSC टीम के द्वारा बनाई महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ-https://myrpsc.in

Rajasthan ki janjatiya question

Q1. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या किस जनजाति की है?

(A) मीणा

(B) भील

(C) गरासिया

(D) साँसी

Answer: A

Q2. मराठी अंदाज में पहनी जाने वाली साड़ी ‘फड़का’ का सम्बन्ध किस जनजाति से है?

(A) मीणा

(B) कथौड़ी

(C) भील

(D) डामोर

Answer: B

Q3. गरासिया जनजाति में गाँव के मुखिया को क्या कहा जाता है?

(A) लदवी

(B) कोतवाल

(C) मुखी

(D) पटेल

Answer: D

Q4. पाल किसे कहते हैं?

(A) सहरियाओं की बस्ती

(B) जनजातियों द्वारा की जाने वाली खेती

(C) भीलों की बस्ती

(D) मीणाओं की बस्ती

Answer: C

राजस्थान की जनजातियां से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Q5. ‘मनखा रो मेलो का सम्बन्ध है?

(A) मीणाओं से

(B) गरासियों से

(C) भीलों से

(D)  सहरियों से

Answer: B  

व्याख्या: मनखारों मेलो आबूरोड के सियावा में गरासियों का सबसे बड़ा मेला है।

Q6. डामोर जनजाति मुख्यतः किस जिले में निवास करती है?

(A) सिरोही

(B) उदयपुर

(C) बांसवाड़ा

(D) डूंगरपुर

Answer: D  

Q7. गोपना/कोरूआ/टोपा कहते हैं-

(A) पेड़ों पर मचाननुमा झोंपड़ी

(B) डामोर पुरूष का गहना

(C) गरासियों के गांव का मुखिया

(D) मृत्यु के बारहवें दिन रिश्तेदारों को दलिया खिलाना

Answer: A  

Q8. ‘फाइरे-फाइरे क्या है?

(A) भीलों का घर

(B) भीलों की पगड़ी

(C) भीलों का रणघोष

(D) भीलों का भोजन

Answer: C

Q9. मौरबंधिया विवाह है –

(A) भागकर विवाह करना

(B) ब्राह्मण की उपस्थिति में चंवरी में फेरे लेकर विवाह करना

(C) विवाहित स्त्री द्वारा किसी पुरूष के साथ भाग कर विवाह करना

(D) किसी पुरूष द्वारा स्त्री के पति को राशि दे कर विवाह करना

Answer: B

Q10. भारत सरकार के आदिम जनजाति समूह की सूची में शामिल राजस्थान की एकमात्र जनजाति है –

(A) भील

(B) मीणा

(C) गरासिया

(D) सहरिया

Answer: D 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!