WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs February 2022

राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2022(Rajasthan Current Affairs February 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police,  एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।

Rajasthan Current Affairs February 2022(Hindi)-https://myrpsc.in
राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2022

राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बना। राजस्थान की सीमा: इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। इसके अतिरिक्त यह देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है। इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है। जो कि देश का 10.41 प्रतिशत है।

राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2022

डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्वर्ण पदककी शुरुआत

  • ‘डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्वर्ण पदक’ की शुरुआत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर द्वारा की गई है डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्वर्ण पदक यह पदक राजस्थानी स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा।यह पुरस्कार डॉ नृसिंह राजपुरोहित के सम्मान में दिया जाएगा। डॉ. नृसिंह राजपुरोहित विख्यात साहित्यकार व राजस्थानी भाषा की पत्रिका ‘माणक’ के संपादक थे।

राजस्थान गौरव रत्न अवॉर्ड-2021

  • राजस्थान गौरव रत्न अवॉर्ड-2021 से श्याम भाटी को सम्मानित किया गया है। श्याम भाटी-जोधपुर ये अनन्ता योग आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के निदेशक योगाचार्य हैं। उन्हें यह अवॉर्ड ‘स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत’एवं ‘वयं राष्ट्र जागृयाम’ के स्लोगन को साक्षात् करने के लिए दिया गया। यह अवॉर्ड जयपुर में एस. रन्धावाराज प्रोडक्शन व IBCC इंडिया की ओर से दिया गया

अमृत माटी इंडिया संस्था ने मिट्टी का जग तैयार किया

  • हाल ही में संस्था ने मिट्टी का ऐसा जग तैयार किया है, जो अम्लीय पानी को उच्च गुणवतायुक्त पानी में बदल देता है:- अमृत माटी इंडिया ने मिट्टी का ऐसा जग तैयार किया है, जो अम्लीय पानी को उच्च गुणवतायुक्त पानी में बदल देता है। अमृत माटी इंडिया संस्था-जयपुर इस संस्था के निदेशक अंजनी किरोड़ीवाल है।
  • IIT रूड़की के प्रोफेसर संजीव कुमार की टीम ने मिट्टी के बर्तनों में प्राकृतिक तत्त्वों को बनाए रखने पर शोध किया। इस संस्थान ने अम्लीय पानी को उच्च गुणवत्तायुक्त पानी में बदलने वाला जग तैयार किया है। इस जग से सालाना 4 हजार लीटर पानी उच्च गुणवत्तायुक्त बनाया जाएगा।
  • इसी संस्थान के द्वारा ग्रामीण तालाबों की मिट्टी से तवा, गिलास, मटका आदि तैयार किए जाते हैं।मिट्टी के बर्तन से फायदों में पाचन तंत्र सुधार,शरीर से विषैले तत्त्व कम, एसिड खत्म, DNA सुधार, कैंसर रोकथाम, हार्मोन्स संतुलन एवं हड्डियों का क्षरण नहीं होना शामिल है।

Rajasthan Current Affairs MCQ February 2022

Q1. 20वीं एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व प्रदेश के किस खिलाड़ी ने किया है?

(a) शंकर सिंह

(b) निरंजन कुमार आर्य

(c) रिछपाल भादू

(d) जैन प्रसाद

Answer: A

Q2. हाल ही में राजस्थान के मुख्य सचिव पद पर किसे नियुक्त किया है?

(a) निरंजन कुमार आर्य

(b) आनंद चौहान

(c) ऊषा शर्मा

(d) शिव सिंह राठौड़

Answer: C

Q3. राज्य में राजस्थानी भाषा- साहित्य, कला और संस्कृति का म्यूजियम कहाँ बनेगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) झुंझुनू

Answer: C

Q4. RIFF की ओर आठवें फिल्म फेस्टिवल त्यौहार में प्रदेश की किस शख्सियत को इस वर्ष का ‘आउटस्टैंडिंग कॉन्‌ट्रिब्‍यूश्‌न्‌ टू द बिजनेस ऑफ सिनेमा’ का अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?

(a) आनंद चौहान

(b) गजेन्द्र एस. क्षोत्रिय

(c) आनंद भालेराव

(d) कोमल नाहटा

Answer: D

Q5. हाल ही में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोला गया है?

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग – 8

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग – 48

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग – 11

(d) राष्ट्रीय राजमार्ग – 15

  • गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू हुआ है. यहां दिन भर में 576 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी.

Answer: B

Q6. हाल ही में राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जयपुर के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने किस पोर्टल की शुरूआत की है?

(a) ई-दाखिल

(b) ई- उपभोक्ता

(c) ई-शिकायत

(d) ई- समाधान

Answer: A

Q7. झुंझुनू के किस जवान को ‘राष्ट्रपति वीरता पदक’ सम्मानित किया जाएगा?

(a) अजय सिंह यादव

(b) आनंद भालेराव

(c) अजय सिंह यादव

(d) दीपक कुमार पुनिया

Answer: C

  • झुंझुनूं के लाल अजय सिंह सीआरपीएफ में उप निरीक्षक हैं। सूरजगढ़ उपखंड के सिरसला गांव में खुशी की लहर है। 2019 में अजय ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दो ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया था। अब उनका चयन राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए किया गया है।

Q8. राज्य सरकार ने किसे राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) रामदयाल शर्मा

(b) शिव सिंह राठौड़

(c) अजय शर्मा

(d) जसवंत राठी

Answer: D

Q9. सस्ती वैकल्पिक ऊर्जा तकनीक विकसित करने हेतु प्रदेश के किस संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हुई है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) BITS पिलानी, झुंझुनू

Answer: A

Q10. प्रदेश का कौन-सा शहर ‘स्टार्टअप गुरु’ ‍के रूप में उभर रहा है?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) कोटा

Answer: C

Q11. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार जन-धन बैंक खाता खोलने को लेकर राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) दूसरा

(c) छठा

(d) चौथा

Answer: D

Q12. प्रदेश के किस जैविक उद्यान में म्यूज़ियम व आर्ट गैलरी बनाई जाएगी?

(a) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर

(b) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

(c) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

(d) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर

Answer: A

Q13. 19 से 25 फरवरी तक इंडियन एयरफोर्स और रॉयल एयरफोर्स ऑफ ओमान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास कहाँ आयोजित होगा?

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

Q14. विश्व नम भूमि (वेटलैंड्स) दिवस पर 2 फरवरी को किस बांध पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा?

(a) जवाई बाँध, पाली

(b) बरखेड़ा बाँध, जयपुर

(c) बरेठा बाँध, भरतपुर

(d) राणा प्रताप सागर बांध, चित्तौड़गढ़

Answer: B

  • विश्व नम भूमि (वेटलैंड्स) दिवस पर 2 फरवरी को जयपुर जिले की फागी तहसील के बरखेड़ा बांध पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
  • बरखेड़ा बांध पर लगभग 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखे जाते है जिनका बर्ड वॉचिंग सेशन भी किया गया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!