ऑस्कर 2022 के लिए ‘जय भीम’ और मराक्कर को शॉर्टलिस्ट किया गया: 94वें अकेडमी अवॉर्ड की लिस्ट में साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) की तमिल फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) और मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘Marakkar: Arabikadalinte Simham’ शामिल हो गई है।
इंडियन मूवी के जय भीम (Jai Bhim) और मराक्कर: अरेबिकदलिंते सिंघम (Marakkar: Arabikadalinte Simham) को ऑस्कर 2022 के लिए आधिकारिक तौर पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। जय भीम मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान के बाद ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है। मराक्कर अरेबिकदलिंते सिंघम को ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड्स 2021 के लिए भी नामांकित किया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल पुरस्कार के लिए पात्र 276 फिल्मों की सूची जारी की है।
- सिर्फ जय भीम और मराक्कर ही नहीं, निर्देशक रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष की राइटिंग विद फायर, दलित महिलाओं द्वारा संचालित एक समाचार पत्र के बारे में एक फिल्म को ऑस्कर 2022 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में चुना गया है। नामांकन के लिए मतदान 27 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को समाप्त होगा। 8 फरवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 94वें अकादमी पुरस्कार 27 मार्च को होंगे।
सच्ची घटना पर आधारित है ‘जय भीम’
- ‘सूर्या’ स्टारर फिल्म ‘जय भीम’ को 2 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया. रिलीज होने के बाद ही मूवी को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला. क्रिटिक्स की ओर से मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस भी मिले. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी, जो कि 90 के दशक में घटित हुई थी. इसे TJ Gnanavel द्वारा निर्देशित किया गया था. इसमें प्रकाश राज, राव रमेश, रजीशा विजयन, मनिकंडन और Lijo Mol Jose जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी ।