Q51. प्रदेश में इथेनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किस नीति को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) राजस्थान इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021
(b) राजस्थान बायोफ्यूल नीति-2019
(c) सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना-2021
(d) राजस्थान इथेनॉल पॉलिसी-2021
Answer: A
Q52. आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा पं. रामस्वरूप दोतोलिया की किस पुस्तक का विमोचन किया गया है?
(a) आपणो जोधपुर
(b) आदमखोर
(c) अभिनव नीति शतकम्
(d) भाखरा भोमिया
Answer: C
Q53. प्रदेश के किस गाँव का एक परिवार जोधपुर के संस्थापक राव जोधा का वंशज है तथा 21 पीढ़ियों से वह भारतीय सेना में सेवाएं रहा है?
(a) मामडौली गाँव, नागौर
(b) भड़ला, जोधपुर
(c) सोनारी, बाड़मेर
(d) सेंदरिया अजमेर
Answer: A
Q54. पद्म पुरस्कार-2022 में पद्म भूषण से राज्य की किन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा?
(a) राजीव महर्षि
(b) देवेन्द्र झाझड़िया
(c) रामदयाल शर्मा
(d) a व b दोनों
Answer: D
Q55. पद्म श्री पुरस्कार-2022 से राज्य की शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा, उनसे संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?
(a) श्री चन्द्र प्रकाश द्विवेदी का संबंध कला क्षेत्र से है।
(b) अवनि लेखरा का संबंध चूरू से है।
(c) अवनि लेखरा का खेल एयर राइफल है।
(d) रामदयाल शर्मा का संबंध कला क्षेत्र से है।
Answer: B
Answer: अवनि लेखरा का संबंध जयपुर से है।
Q56. सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. आनंद भालेराव
(b) प्रो. अरुण कुमार पुजारी
(c) डॉ. संजीव मिश्रा
(d) प्रो. महेश कुमार
Answer: A
Q57. राज्य के पुलिस थानों को बालमित्र थाने बनाए जाएांगे, इसकी शुरुआत किस जिले से की जा रही है?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
Answer: C
Q58. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान की किस झील को इकोलोजिकल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(a) राजसमंद झील
(b) सांभर झील
(c) फतेहसागर झील
(d) पिछोला झील
Answer: B
Q59. 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Answer: D
Q60. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस-2022 पर राजस्थान के कितने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक देने घोषणा की है?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 8
Answer: C