Q41. इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत अब तक 32 जिलों के उद्योग केंद्रों पर हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट कौन-सा जिला प्रथि स्थान पर रहा है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Answer: D
Q42. राज्य में जयपुर व जोधपुर के बाद किस जिले में भी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की जाएगी?
(a) अलवर
(b) कोटा
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
Answer: B
Q43. केंद्र सरकार की व्यापक कृषि निर्यात नीति-2018 के तहत किसके द्वारा पहली बार राजस्थान से बीजीय मसालें का निर्यात बढ़ाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है?
(a) भारतीय मसाला बोर्ड
(b) एपीडा
(c) राजस्थान सरकार
(d) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
Answer: A
Q44. हाल ही में कत्थक नृत्य के पयासय माने जाने वाले पं. बिरजू महाराज का निधन हो गया, कत्थक शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति कहाँ मानी जाती है?
(a) लखनऊ घराने से
(b) रायगढ़ घराने से
(c) जयपुर घराने से
(d) बनारस घराने से
Answer: C
Q45. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा कहाँ गांधी बधिर महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) पाली
(d) झालावाड़
Answer: A
Q46. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी राजस्थान के लिए राजीव गांधी लिफ्ट केनाल परियोजना के किस चरण को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) पहला चरण
(b) दूसरा चरण
(c) चौथा चरण
(d) तीसरा चरण
Answer: D
Q47. हाल ही में प्रदेश के किस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है?
(a) रवि बिश्नोई
(b) दीपक चाहर
(c) पंकज सिंह
(d) दीपक हड्डा
Answer: A
Q48. हाल ही में किसे राज्यपाल कलराज मिश्र के सलाहकार मंडल का सदस्य बनाया गया है?
(a) सुबीर कुमार
(b) लक्ष्यराज सिंह
(c) राजीव महर्षिं
(d) नीना सिंह
Answer: B
Q49. भारतीय सांस्कृतिक विधि ‘इन्टैक’ का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
(a) 29 वाँ
(b) 39 वाँ
(c) 24 वाँ
(d) 49 वाँ
Answer: A
Q50. राज्यपाल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘संविधान पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया है?
(a) राज्य व विधान सभा में
(b) मुख्यमंत्री आवास में
(c) राजभवन में
(d) सचिवालय में
Answer: C