WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs January 2022(Hindi)

Q31. राज्य सरकार द्वारा पहली बार नैनो यूरिया को बिक्री हेतु उपलब्ध करवाया है, इस नैनो यूरिया की खोज प्रदेश के किस कृषि वैज्ञानिक द्वारा की गई है?

(a) रमेश रलिया

(b) एम. एस. स्वामीनाथन

(c) डॉ. संजीव मिश्रा

(d) प्रो. महेश कुमार

Answer: A

Q32. हाल ही में प्रदेश के किस बाघ अभयारण्य में बाघिन ST-19 ने दो शावकों को जन्म दिया है?

(a) सरिस्का बाघ अभयारण्य

(b) मुकुंदरा हिल्स बाघ अभयारण्य

(c) रणथंभौर बाघ अभयारण्य

(d) रामगढ़ विषधारी बाघ अभयारण्य

Answer: A

Q33. राजरथान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के आांकड़ो के अनुसार वर्ष-2020 के मुकाबले वर्ष-2021 में भ्रष्टाचार के मामलों में कितनी वृद्धि हुई है?

(a) 30%

(b) 45%

(c) 35%

(d) 40%

Answer: B

Q34. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज 100 प्रतिशत लगाने वाला पहला जिला कौन-सा है?

(a) जालोर

(b) झालावाड़

(c) जोधपुर

(d) प्रतापगढ़

Answer: D

Q35. वर्ष 2022 के गणतंत्र दिवस परेड में BSF के 100 ऊूँटों का दस्ता शामिल होगा, पहली बार गणतंत्र दिवस पर BSF का ऊूँट दस्ता कब शामिल हुआ था?

(a) वर्ष 1949 में

(b) वर्ष 1970 में

(c) वर्ष 1976 में

(d) वर्ष 1971 में

Answer: C

Q36. हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय ने प्रदेश के किस दुर्ग के संरक्षण का आदेश दिया है?

(a) कुंभलगढ़ दुर्ग

(b) सोनार दुर्ग

(c) रणथम्भौर दुर्ग

(d) आमेर दुर्ग

Answer: B

Q37. प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित पेयजल गुणवत्ता जाँच प्रयोगशालाओं को किस विभाग के तहत ‘NABL एक्रीशन’ प्रमाणीकरण मिला है?

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

(b) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

(c) स्वायत्त शासन विभाग

(d) आयोजना विभाग

Answer: A

Q38. राजस्थान पुलिस अकादमी को देशभर में सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने वाले किस IPS अधिकारी को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया जाएगा?

(a) भूपेंद्र कुमार दक

(b) प्रो. महेश कुमार

(c) राजीव दासोत

(d) नीना सिंह

Answer: C

Q39. प्रदेश के जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित कितने गाँवों को राज्य सरकार द्वारा ‘मॉडल विलेज’ बनाया जा रहा है?

(a) 569

(b) 49

(c) 79

(d) 180

Answer: B

Q40. हाल ही में आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) में प्रदर्शित अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री ‘द प्राइस ऑफ चीप’ में प्रदेश के किस डॉक्टर ने अ अभिनय किया है?

(a) डॉ. छवि जैन

(b) डॉ. पूजा मुकुल

(c) डॉ. संजीव मिश्रा

 (d) पलक शर्मा

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!