WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs January 2022(Hindi)

Q11. हाल ही में किस संस्था ने मिट्टी का ऐसा जग तैयार किया है, जो अम्लीय पानी को उच्च गुणवतायुक्त पानी में बदल देता है?

(a) अमृत माटी इंडिया

(b) रामगढ़ पोट्री

(c) पोट्री एण्ड टेराकोटा, गोगुंदा

(d) ब्लू पोट्री जयपुर

Answer: A

Q12. राज्यपाल कलराज मिश्र ने15वीं विधान सभा के छठे सत्र का सत्रावसान किया है, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को यह शक्ति दी गई है?

(a) अनुच्छेद 153

(b) अनुच्छेद 174

(c) अनुच्छेद 165

(d) अनुच्छेद 154

Answer: B

Q13. हाल ही में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम द्वारा किस जिले में राणाप्रताप सागर पन विद्युत गृह की पुन: स्थापना की गई है?

(a) उदयपुर

(b) रावत भाटा

(c) झालावाड़

(d) कोटा

Answer: B

Q14. मुख्यमंत्री ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड हेल्थ कंसलटेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियोजन अवधि को कितने समय बढ़ाने को मंजूरी दी है?

(a) 6 माह

(b) 1 माह

(c) 4 माह

(d) 3 माह

Answer: D

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं उसकी तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत कोविड हेल्थ कंसलटेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियोजन अवधि तीन माह के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन कर्मियों की अवधि मार्च, 2022 तक बढ़ायी गयी है।

Q15. 8 जनवरी-2022 को राजस्थान विश्वविद्यालय का कौन-स दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है?

(a) 18 वाँ

(b) 35 वाँ

(c) 51 वाँ

(d) 31 वाँ

Answer: D

Q16. प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)  के तहत अब किस कार्ड के आधार पर राशन सामग्री का वितरण होग?

(a) जनआधार कार्ड

(b) राशन कार्ड

(c) आधार कार्ड

(d) पेन कार्ड

Answer: A

Q17. हाल ही में जन जीवन मिशन के तहत राज्य के लिए कितनी राशि की पेयजल आपूर्तिं योजनाओं को मंजूरी मिली है?

(a) 10,250.30 करोड़ रु.

(b) 6872.28 करोड़ रु.

(c) 8,872.48 करोड़ रु.

(d) 5780.80 करोड़ रु.

Answer: B

Q18. हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर कितना  किया है?

(a) सांसद -54 लाख, विधायक -46 लाख

(b) सांसद -70 लाख, विधायक -28 लाख

(c) सांसद -95 लाख, विधायक -40 लाख

(d) सांसद -80 लाख, विधायक -50 लाख

Answer: C

Q19. हाल ही में अंग्रेजों, राजाओं और जमींदारों की सत्ता के खिलाफ संघर्ष करने वाले किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया है?

(a) रामेश्वर चौधरी

(b) गुलजारीलाल जैन

(c) उमराव सिंह

(d) लालती राम

Answer: A

Q20. हाल ही में प्रदेश में पहली बार किस जिले में 108 बाइक एंबुलेंस की डोर स्टेप ट्रीटमेंट सुविधा शुरू की गई है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) पाली

(d) कोटा

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!