Q51. Area bounded by the curve y = 2x – x2 and the line x + y = 0 is –
(A) 35/6
(B) 41/6
(C) 43/6
(D) 9/2
वक्र y = 2x – x2 एवं सरल रेखा x + y = 0 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है –
(A) 35/6
(B) 41/6
(C) 43/6
(D) 9/2
Answer – D
Q52. The annual simple interest on some money is 25/16 of the principle. If the numbers representing the rate of interest and the number of years are equal, then the rate of interest is–
(A) 11 ½ % annual
(B) 12 ¼ % annual
(C) 8% annual
(D) 12 ½ % annual
किसी धनराशि पर किसी वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज, मूलधन का है। यदि दर प्रतिशत तथा वर्षों में समय को प्रदर्शित करने वाली संख्याएं वरावर हों, तो ब्याज की दर है –
(A) 11 ½ % वार्षिक
(B) 12 ¼ % वार्षिक
(C) 8% वार्षिक
(D) 12 ½ % वार्षिक
Answer – D
Q53. If tanh (x + iy) = p + iq, then p/q =
यदि tanh (x + iy) = p + iq, तो = p/q
Answer – B
Q54. If y = x – x2 + x3 – x4 + …… ∞, then x =
यदि y = x – x2 + x3 – x4 + …… ∞, तो x =
Answer – A
Q55 Two parallel chords of a circle are length of 6 cm and 8 cm. If the distance between them is 1 cm, then the radius of circle is –
(A) 6 cm
(B) 5 cm
(C) 8 cm
(D) 7 cm
एक वृत्त की दो समांतर जीवाएं 6 से.मी. और 8 से.मी. लंबाई की हैं। यदि उनके मध्य दूरी 1 से.मी. है, तो वृत्त की त्रिज्या है –
(A) 6 से.मी.
(B) 5 से.मी.
(C) 8 से.मी.
(D) 7 से.मी.
Answer – B
Q56. If xєR, then the minimum value of (x2 – 6x + 13) is equal to –
(A) 13
(B) 6
(C) 4
(D) 7
यदि xєR, तो (x2 – 6x + 13) का न्यूनतम मान बराबर है –
(A) 13
(B) 6
(C) 4
(D) 7
Answer – C
Q57. If the length of a rectangle is increased by 20% and the breadth is decreased by 20%, then the percentage increase or decreases in the area of the rectangle is –
(A) 4% increase
(B) 4% decrease
(C) Neither increase nor decrease
(D) Cannot be determined
एक आयत की लंबाई में 20% वृद्धि करने और चौड़ाई में 20% कमी करने पर आयत के क्षेत्रफल में होने वाली वृद्धि या कमी का प्रतिशत है –
(A) 4% वृद्धि
(B) 4% कमी
(C) न वृद्धि और ना ही कमी
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
Answer – B
Q58. The cost of 6 pens and 3 pencils is ₹84. If one-third of the cost of one pen is equal to the cost of one pencil, then what is the total cost of 4 pens and 5 pencils?
(A) 72
(B) 68
(C) 78
(D) 66
6 पेन तथा 3 पेंसिलों का मूल्य 84₹ है। यदि एक पेन के मूल्य का एक-तिहाई, एक पेंसिल के मूल्य के बराबर है, तो 4 पेन तथा 5 पेंसिलों का कुल मूल्य क्या है?.
(A) 72
(B) 68
(C)78
(D) 66
Answer – B
Q59. If three numbers are in the ratio 4:5:6 and their L.C.M. is 3600, then H.C.F. of these numbers is –
(A) 50
(B) 40
(C) 60
(D) 200
यदि तीन संख्याओं का अनुपात 4:5:6 हैं तथा इनका लघुत्तम समापवर्त्य 3600 है, तो इन संख्याओं का महत्तम समापवर्त्य है
(A) 50
(B) 40
(C) 60
(D) 200
Answer – C
Q60. A fast train takes 3 hours less than a slow train for a journey of 900 km. If the speed of the slow train is 10 km/hr less than that of the fast train, then what is the speed of the fast train?
(A) 40 km/hr.
(B) 30km/hr.
(C) 60 km/hr.
(D) 50 km/hr
900 कि.मी. की यात्रा तय करने में एक तेज. गति की रेलगाड़ी, धीमी गति की रेलगाड़ी की तुलना में 3 घंटे का समय कम लेती है। यदि धीमी गति की रेलगाड़ी की चाल, तेज गति की रेलगाड़ी की चाल की तुलना में 10 कि.मी./घंटा कम है, तो तेज गति की रेलगाड़ी की चाल क्या है?
(A) 40 कि.मी./घंटा
(B) 30 कि.मी./घंटा
(C) 60 कि.मी./घंटा
(D) 50 कि.मी./घंटा
Answer – C
Q61. Which among the following pair (Provision – Article) is incorrect in reference of Panchayat Raj? .
(A) Constitution of Finance Commission to review financial position – 243 I
(B) Elections to the Panchayats – 243 A
(C) Duration of Panchayats – 243 E
(D) Reservation of seats – 243 D
पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान -अनच्छेद) युग्म गलत है?
(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त – आयोग का गठन – 243झ
(B) पंचायतों के लिए निर्वाचन – 243क
(C) पंचायतों की अवधि – 243ड़
(D) स्थानों का आरक्षण – 243घ
Answer – B
Q62. Identify the incorrect pair of Panchayati Raj institutions intermediary level and related state.
(A) Taluka Panchayat – Gujarat
(B) Kshetra Panchayat – Uttar Pradesh
(C) Mandal Panchayat – Karnataka
(D) Panchayat Samiti – Madhya Pradesh
पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित – राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए –
(A) तालुका पंचायत – गुजरात
(B) क्षेत्र पंचायत – उत्तरप्रदेश
(C) मंडल पंचायत – कर्नाटक
(D) पंचायत समिति – मध्यप्रदेश
Answer – D
Q63. Choose the wrong pair (State – Number of assembly members) from the following options.
(A) Bihar – 243
(B) Gujarat – 182
(C) Punjab – 150
(D) Assam – 126
निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य – विधानसभा सदस्यों . की संख्या) गलत युग्म चुनिए –
(A) बिहार – 243
(B) गुजरात – 182
(C) पंजाब – 150
(D) असम – 126
Answer – C
Q64. In which of the zonal council Rajasthan is included?
(A) Western region
(B) Northern region
(C) Eastern region
(D) Southern region
निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है?
(A) पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
Answer – B
Q65. In which year Rajasthan State Commission, for Women was established?
(B) 1997
(D) 1999
(A) 1996
(C) 1998
किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई ?
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999
Answer – D
Q66. When was the State Secretariat established in Rajasthan?
(A) April 1949
(B) November 1950
(C) November 1949
(D) April 1950
राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1949
(B) नवम्बर 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) अप्रैल 1950
Answer – A
Q67. In which place of Rajasthan, there isn’t Patwari Training school?
(A) Kota
(B) Alwar
(C) Tonk
(D) Chittorgarh
राजस्थान में कौनसी जगह, पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?
(A) कोटा
(B) अलवर
(C) टोंक
(D) चित्तौड़गढ
Answer – D
Q68. To whom the Sarpanch gives his/her resignation letter?
(A) Pradhan
(B) C.E.O. of Zila Parishad
(C) Deputy Sarpanch
(D) Development officer of Panchayat Samiti
सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
(A) प्रधान
(B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को
(C) उपसरपंच
(D) पंचायत समिति के विकास अधिकारी को
Answer – D
Q69. Match List – I with List – II and identify the correct answer from the code given below –
List – I
(A) Maharana Pratap Armed Battalion
(B) Sardar Patel Police University
(C) First All Women Staff Police Station
(D) Mewar Bheel Core
List – Il
(1) Udaipur
(ii) Jaipur
(iii) Jodhpur
(iv) Pratapgarh
Code
(A) a-(iv), b-(iii), C-(ii),d-(i)
(B) a-(i), b-(iii).c-(iv),d-(ii)
(C)-(iii);b-(ii).c-(iv),d-(1)
(D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
सूची – I का सूची – II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची – II
(A) महाराणा प्रताप आम्र्ड बटालियन – (i) उदयपुर
(B) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय – (ii) जयपुर
(C) पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना – (iii) जोधपुर
(D) मेवाड़ भील कोर – (iv) प्रतापगढ़
कूट –
(A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(B) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)
(C) a-(iii), b-(ii), C-(iv), d-(i)
(D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
Answer – A
Q70. What was the tenure of last President Rule in Rajasthan?
(A) 15th Dec., 1992 – 03rd Dec., 1993
(B) 1st Dec., 1998 – 04th Jan.,1999
(C) 30th April, 1977 – 21st June, 1977
(D) 13th March, 1967 – 26th April, 1967
राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?
(A) 15 दिसंबर, 1992 – 03 दिसंबर, 1993
(B) 1 दिसंबर. 1998 – 04 जनवरी, 1999
(C) 30 अप्रैल, 1977 – 21 जून, 1977
(D) 13 मार्च, 1967 – 26 अप्रैल, 1967
Answer – A
Q71. What is output of MS Excel function = LEFT (“RAJASTHAN”, 3) & MID (“GANGA”; 2,2)?
(A) RAJAN
(B) RAJ & A
(C) RAJA
(D) RAJ& AN
एम.एस. एक्सेल फंक्शन = LEFT (“RAJASTHAN”, 3)& MID (GANGA”, 2, 2) का आउटपुट क्या है?
(A) RAJAN
(B) RAJ & A
(C) RAJA
(D) RAJ &
Answer – A
Q72. In context of network topology, match the following
(A) Mesh (1) Multipoint connection
(B) Star (2) Bulk Wiring
(C) Bus (3) Hub
(A) (A)-(2). (B)-(3), (C)- (1)
(B) (A) – (1). (B) – (3). (C)- (2)
(C) (A) – (3), (B)- (2), (C)- (1)
(D) (A) – (2), (B) – (1), (C) – (3)
नेटवर्क टोपोलॉजी के संदर्भ में, निम्न का मिलान करें –
(A) मैश – (1) मल्टीपॉइन्ट कनेक्शन
(B) स्टार – (2) बल्क वायरिंग
(C) बस – (3) हब
(A) (A)-(2), (B)-(3), (C)- (1)
(B) (A) – (1), (B) – (3), (C)- (2)
(C) (A) – (3), (B)- (2), (C)- (1)
(D) (A) – (2), (B) – (1), (C) – (3)
Answer – A
Q73. Which of the following is correct sequence in context of first to fifth generations of computers?
(A) Transistors, Assembly language, CRAY-2, IC, ULSI
(B) Vacuum tubes, Java, IBM-7030, VLSI, MSI
(C) ENIAC, Transistors, CDC-6600, VLSI, PARAM
(D) Machine language, Transistors, ULSI, JAVA, IBM-701
कम्प्यूटरों की प्रथम से पंचम पीढ़ियों के संदर्भ में, निम्न में से कौनसी श्रृंखला सही है?’
(A) ट्रांजिस्टर्स, असेम्बली लैंग्वेज, CRAY-2, IC, ULSI
(B) वैक्यूम ट्यूव, जावा, IBM-7030, VLSI, MSI
(C) ENIAC, ट्रांजिस्टर्स, CDC-6600, VLSI, परम
(D) मशीन लैंग्वेज, ट्रांजिस्टर्स ULSI, JAVA,IBM-701
Answer – C
Q74. Which of the following are true statements?
I: Primary storage units have faster access time and less storage capacity as compared to secondary storage units.
II: Primary storage units have sequential access.
III: Secondary storage units are non-volatile storage.
(A) I and Il only
(B) I and Ill only
(C) II and III only
(D) All I, II and III
निम्न में से कौनसे सत्य कथन हैं?
I: द्वितीयक भंडारण इकाईयों की तुलना में प्राथमिक भंडारण इकाईयों का एक्सेस टाइम तेज तथा भंडारण क्षमता कम होती है।
II: प्राथमिक भंडारण इकाईयां क्रमिक अधिगम – (सिक्वेंशियल एक्सेस) करती है।
III: द्वितीयक भंडारण इकाईयां गैर-वाष्पशील (नॉन-वोलेटाइल) भंडारण होती है।
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी
Answer – B
Q75. Choose an invalid pair
(A) JAVA, IBM
(B) C++, Microsoft
(C) C, AT & T’s Bell Laboratories
(D) LISP, MIT
अनुचित युग्म का चयन करें —
(A) JAVA, आई.वी.एम.
(B) C++, माइक्रोसॉफ्ट
(C) C, AT & T’s बेल लेबोरेट्रीज़
(D) LISP, एम.आई.टी.
Answer – A & B