WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB VDO Exam 28 December 2021-First Shift (Question Paper with Answer Key)

Q26. The watershed of which district Rajasthan is included in the ‘Neeranchor Project’?

 (A) Udaipur

 (B) Jhalawar

 (C) Jodhpur

 (D) Jaipur

राजस्थान के किस जिले का वॉटरशेड/जलग्रहण क्षेत्र नीरांचल परियोजना के अंतर्गत आता है?

 (A) उदयपुर

(B) झालावाड़ा

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

Answer – A & C

Q27. The founder of ‘Jain Vardhman Vidyalaya established in 1907 AD was –

(A) Radha Krishna

 (B) Hiralal Shastri – Bohra

 (C) Arjun Lal Sethi

 (D) Manilya Lal Verma

 1907 ई. में स्थापित ‘जैन वर्धमान विद्यालय’ के संस्थापक थे–

(A) राधाकृष्ण बोहरा

(B) हीरालाल शास्त्री

(C) अर्जुन लाल सेठी

(D) माणिक्यलाल वर्मा

Answer – C

Q28. The world’s greatest earthquake belt is –

(A) Circum Pacific Belt

 (B) Mid continental Belt

 (C) Mid oceanic Belt

 (D) Circum Atlantic Belt

विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है-

(A) परि प्रशांत मेखला

(B) मध्य महाद्वीपीय मेखला

(C) मध्य महासागरीय मेखला

(D) प्ररि अटलाण्टिक मेखला

Answer – A

Q29. ‘Saheliyon ki Bari’ was built by –

(A)-Jagat Singh I

 (B) UdaiSingh ll

 (C) Sangram Singh II

 (D) Pratap Singh II

‘सहेलियों की बाडी’ के निर्माणकर्ता थे

(A) जगत सिंह I

 (B) उदय सिंह II

 (C) संग्राम सिंह II

 (D) प्रताप सिंह II

Answer – C

Q30. Phuldol fair of Shahpura is held in the month of –

(A) Chaitra

 (B) Vaisakha

 (C) Kartik

 (D) Pausha

शाहपुरा का फूलडोल मेला किस महीने में आयोजित किया जाता है?

 (A) चैत्र

(B) वैशाख

(C) कार्तिक

(D) पोष

Answer – A

Q31. Arrange the following mountain peaks of Rajasthan in the increasing order of height –

Gurushikhar, Achalgarh, Kumbhalgarh, Taragarh

 (A) Kumbhalgarh, Taragarh, Achalgarh, Guru Shikhar

 (B) Taragarh, Kumbhalgarh, Achalgarh, Guru Shikhar

 (C) Kumbhalgarh, Achalgarh, Taragarh, Guru Shikhar

 (D) Taragarh, Achalgarh, Kumbhalgarh, Guru Shikhar

राजस्थान की निम्न पर्वत चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए –

गुरुशिखर, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, तारागढ़

(A) कुम्भलगढ़, तारागढ़, अंचलगढ़, गुरुशिखर

(B) तारागढ़, कुम्भलगढ़, अचलगढ़, गुरुशिखर

(C) कुम्भलगढ़, अचलगढ़, तारागढ़, गुरुशिखर

(D) तारागढ़, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, गुरुशिखर

Answer – B

Q32. The committee constituted for merger of Matsya Union in Greater Rajasthan was-

 (A) Dr. Mohan Singh Mehta Committee

 (B) Hiralal Shastri Committee

 (C) P. Satyanarayan Rao Committee

 (D) Dr. Shankar Rao Dev Committee

मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान का हिस्सा बनाने के लिए गठित की गई समिति थी –

(A) डॉ. मोहन सिंह मेहता समिति

(B) हीरालाल शास्त्री समिति

(C) पी. सत्यनारायण राव समिति

(D) डॉ. शंकरराव देव समिति

Answer – D

Q33. Which of the following types of forests occupy the largest percentage in India?

 (A) Sub-tropical pine

 (B) Coniferous

 (C) Tropical evergreen

 (D) Tropical dry.deciduous

निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन भारत में सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र में विस्तृत हैं?

 (A) उपोष्ण कटिबंधीय पाइन (चीड)

 (B) शंकुधारी

(C) ऊष्ण कटिबंधीय सदावहार

(D) ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़

Answer – D

Q34. Salim Sagar and Suraj Kund water ponds are located at –

(A) Bala Quila Fort, Alwar

 (B) Shergarh Fort, Baran

 (C) Jaigarh Fort, Jaipur

 (D) Junagarh Fort, Bikaner

सलीम सागर एवं सूरज कुण्ड जल तड़ाग अवस्थित

(A) बाला किला, अलवर में

(B) शेरगढ किला. बारां में

(C) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर में

(D) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर में

Answer – A

Q35. Who is the present Chairperson of Insurance Regulatory and Development Authority of India?

 (A) Ajay Tyagi

 (B) Shiva Subramanian Raman

 (C) Nand Kishor Singh

 (D) Subhash Chandra Khuntia

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

 (A) अजय त्यागी

(B) शिव सुब्रमणियन रमन

(C) नंद किशोर सिंह

(D) सुभाष चंद्र गुंटिया

Answer – D

Q36. Jaisalmer was established in –

(A) 13th century

 (B) 12th century

 (C) 11th century

 (D) 10th century

जैसलमेर की स्थापना हुई थी –

(A) 13वीं शताब्दी में

(B) 12वीं शताब्दी में

(C) 11वीं शताब्दी में

(D) 10वीं शताब्दी में

Answer – B

Q37. Mangrove forest are found in the deltaic part of which of the following rivers?

 (i) Ganges

 (ii) Godavari

 (iii) Krishna

 (A) only (i)

 (B) (i), (ii) and (iii)

 (C) (i) and (iii)

 (D) (i) and (ii)

निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?

 (i) गंगा

(ii) गोदावरी

(iii) कृष्णा

(A) केवल (i)

 (B) (i), (ii) तथा (iii)

 (C) (i) तथा (iii)

 (D) (i) तथा (ii)

Answer – B

Q38. ‘Veer Bharat Sabha’ was established by

 (A) Sagarmal Gopa

 (B) Arjunlal Sethi

 (C) Kesari Singh Barhath

 (D) Vijay Singh Pathik

‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी

(A) सागरमल गोपा

(B) अर्जुन लाल सेठी

(C) केसरी सिंह बारहठ

(D) विजय सिंह पथिक

Answer – C

Q39. What rank did Udaipur from Rajasthan get in the ranking of 100 cities under Smart City Mission?

 (A) 280

 (B) 22nd

 (C) 5th

 (D) 10th

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों की रैंकिंग में-राजस्थान से उदयपुर को कौन सी रैंक मिली?

 (A) 28वीं

(B) 22वीं

(C) 5वीं

(D) 10वीं

Answer – C

Q40. What is called the ‘Mausar’ in the customs of Rajasthan?

 (A) Home entrance

 (B) Dowry

 (C) Dinner on the occasion of marriage

 (D) Death-Supper

राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहा जाता है?

 (A) गृह-प्रवेश

(B) दहेज

(C) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज

(D) मृत्यु-भोज

Answer – D

Q41. A cube is coloured red on one face, green on the opposite face, yellow on another face and blue on a face adjacent to the yellow face. The other two faces are left uncoloured. It is then cut into 125 smaller cubes of equal size.

 How many cubes are uncoloured on all the faces?

 (A) 48

 (B) 64

 (C) 36

 (D) 27

एक घन की एक सतह को लाल रंग से, इससे विपरीत सतह को हरे रंग से, अन्य एक सतह को । पीले रंग तथा पीले रंग के आसन्न सतह को नीले रंग से रंगा जाता है। तथा अन्य दो सतहों को बेरंग छोड़ देते हैं। इसको 125 एक से समान आकार में छोटे घनों में बांटा जाता है।

 कितने घनों की सभी सतहें बेरंग है?

 (A) 48

 (B) 64

 (C) 36

 (D) 27

Answer – A

Q42. If (-) means (÷), (+) means (×), (÷) means (-) and (×) means (+), then which of the following equation is correct?

 (A) 43 × 7 ÷ 5 + 4 – 8 = 25

 (B) 36 -12 × 6 ÷ 3 + 4 = 60

 (C) 52 ÷ 4 + 5 × 8 – 2 = 36

 (D) 30 × 4 – 12 + 5 ÷ 3 = 4

यदि (-) का मतलब (÷), (+) का मतलब (×), (÷) का मतलब (-) और (×) का मतलब (+) है, तो

निम्न में से कौनसा समीकरण सही है?

 (A) 43 × 7 ÷ 5 + 4 – 8 = 25

 (B) 36 -12 × 6 ÷ 3 + 4 = 60

 (C) 52 ÷ 4 + 5 × 8 – 2 = 36

 (D) 30 × 4 – 12 + 5 ÷ 3 = 4

Answer – C

Q43. If it was Sunday on 18th December 1982 what was the day on 23rd December 1984?

 (A) Monday

 (B) Wednesday

 (C) Friday

 (D) Tuesday

यदि 18 दिसम्बर 1982 को रविवार था, 23 दिसम्बर 1984 को क्या वार था?

 (A) सोमवार

(B) बुधवार

(C) शुक्रवार

(D) मंगलवार

Answer – A

Q44. In a queue of students, Rajesh is fifth from the left and Manish is sixth from the right.. When they interchange their places among themselves, Rajesh becomes thirteenth from the left. Then, position’ of Manish from the right is –

(A) 5th

 (B) 14th

 (C) 16th

 (D) 15th

एक विद्यार्थीयों की पंक्ति में, राजेश पाक ओर से पांचवा तथा मनीष दांयी ओर से छठा है। जब ये आपस में अपना स्थान बदलते हैं, तो राजेश बांयी ओर से तेहरवा हो जाता है। तो, मनीष की दांयी ओर से स्थिति है –

(A) 5वीं

(B) 14वीं

(C) 16वीं

(D) 15वीं

Answer – C

45. Here, a statement is followed by three assumptions numbered I, II and III. You have to consider the statement and the following assumptions, decide which of the assumption/assumptions is/are implicit in the statement and choose your answer accordingly.

 Statement: The book on Vedic maths is so prepared that even a layman can study it, in the absence of a teacher.

 Assumption : I. Alayman wishes to study Vedic maths without a teacher.

 II. A teacher may not always be available to teach Vedic maths.

 III. A layman generally finds it difficult to learn Vedic maths on its own.

 (A) Only I and II assumptions are implicit in the statement.

 (B) Only II and III assumptions are implicit in the statement.

 (C) Only I and III assumptions are implicit in the statement.

 (D) All assumptions are implicit in the statement.

यहाँ, एक कथन के पश्चात तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा / पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।

कथन : वैदिक गणित की पुस्तक इस प्रकार बनाई गई है कि यहाँ तक की एक साधारण व्यक्ति भी अध्यापक की अनुपस्थिति में इसका अध्ययन कर सकता है।

पर्वधारणाएं:

I. एक साधारण व्यक्ति की इच्छा है कि अध्यापक के बिना भी वह वैदिक गणित का अध्ययन कर सके।

II. वैदिक गणित के अध्यापन के लिए सदैव एक अध्यापक उपलब्ध नहीं हो सकता।

III. एक साधारण व्यक्ति साधारणतः यह पाता है कि स्वमेव वैदिक गणित को सीखना कठिन है।

(A) केवल पूर्वधारणाएं I एवं II ही कथन में समाहित

(B) केवल पूर्वधारणाएं II एवं III ही कथन में समाहित

(C) केवल पूर्वधारणाएं I एवं III ही कथन में समाहित

(D) सभी पूर्वधारणाएं कथन में समाहित हैं।

Answer – C

Q46. In a certain code language, ‘GREEN’ is coded as 79555 and ‘YELLOW’ is coded as 753365, then the code for ‘WHITE’ is –

(A) 689205

 (B) 688935

 (C) 58925

 (D) 58935

किसी कूट भाषामें, ‘GREEN’ का कूट 79555 तथा ‘YELLOW’ को कूट 753365 है, तो ‘WHITE’ का कूट है –

(A) 689205

 (B) 688935

 (C) 58925

 (D) 58935

Answer – C

Q47. Find the missing number –

(A) 345

 (B) 131

 (C) 27

 (D) 231

लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए –

(A) 345

 (B) 131

 (C) 27

 (D) 231

Answer – B

Q48. Vinit said, this girl is the wife of the grandson of my mother.” Who is Vinit to the girl?

 (A) Father-in law

 (B) Father

 (C) Brother-in-law

 (D) Grand father

विनित ने कहा, “यह लड़की मेरी माताजी के पोते की पत्नी है।” विनित का उस लड़की से क्या रिश्ता है?

 (A) ससुर

(B) पिता

(C) देवर

(D) दादा

Answer – A

Q49. In the following figure, the difference: between rectangles (except squares) and triangles is –

(A) 2

 (B) 1

 (C) 0

 (D) 4

निम्न चित्र में आयतों (वर्गों के अतिरिक्त) एवं त्रिभुजों के मध्य अंतर है –

(A) 2

 (B) 1

 (C) 0

 (D) 4

Answer – A

Q50. Study the following figure carefully and answer the question. Rectangle represents Mathematicians. Circle represents Geologists. Triangle represents Scientists Square represents Engineers.

 The Scientist who are Geologists also, but not Engineer or Mathematician –

(A) 7

(B) 17

 (C) 14

 (D) 9

निम्नलिखित चित्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें। आयत गणितज्ञों को दर्शाता है। वृत्त भूविज्ञानियों को दर्शाता है। त्रिभुज वैज्ञानिकों को, दर्शाता है। वर्ग इंजीनियरों को दर्शाता है। वैज्ञानिक जो भूविज्ञानी भी हैं, परंतु इंजीनियर अथवा गणितज्ञ नहीं है –

(A) 7

 (B) 17

 (C) 14

 (D) 9

Answer – A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!