Q51. If two circles (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 and x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 intersect in two distinct points, then –
(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8
यदि दो वृत्त (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 तथा x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 दो भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो –
(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8
Answer – D
Q52. The value of is
(A) tan
(B) sec
(C) sec + tan
(D) sec – tan
(A) tanΘ
(B) secΘ
(C) secΘ + tanΘ
(D) secΘ – taΘn
Answer – D
Q53. If the selling price of 16 items is equal to the cost price of 20 items, then profit or loss percent is –
(A) 25% Loss
(B) 20% Loss
(C) 20% Profit
(D) 25% Profit
यदि 16 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 20 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है –
(A) 25% हानि
(B) 20% हानि
(C) 20% लाभ
(D) 25% लाभ
Answer – D
Q54. The probability of a shooter hitting a target is 0.75. How many minimum number of times must he/she fire so that the probability of hitting the target at least once is more than 0.99?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1
एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता 0.75 है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1
Answer – A
Q55. In an office, ⅗ of total employees are females and rest are males. If 2/9 part of females and ¼ part of males are absent, then what part of total employees are absent?
(A) 19/30 part
(B) 17/29 part
(C) 7/30 part
(D) 23/30 part
एक कार्यालय में, कुल कर्मचारियों का ⅗ भाग महिलाएँ हैं तथा शेष पुरुष हैं। यदि महिलाओं का 2/9 भाग तथा पुरुषों का ¼ भाग अनुपस्थित हो, तो कुल कर्मचारियों का कौनसा भाग अनुपस्थित है?
(A) 19/30 भाग
(B) 17/29 भाग
(C) 7/30 भाग
(D) 23/30 भाग
Answer – D
Q56. ‘X’ can complete a work in 14 days and ‘Y’ can complete in 21 days. They begin together but 3 days before the completion of the work, ‘X’ leaves off.
What is the total number of days to complete the work?
(A) 6 ⅗ days
(B) 9 ⅕ days
(C) 10 ⅕ days
(D) 8 ½ days
‘X’ एक कार्य को 14 दिन में तथा ‘Y’ उसे 21 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों साथ मिलकर कार्य प्रारंभ करते हैं, परन्तु कार्य पूर्ण होने से 3. दिन पहले ‘X’ कार्य छोड़ देता है। कार्य को पूर्ण होने में लगने वाले दिनों की कुल संख्या क्या है?
(A) 6 ⅗ दिन
(B) 9 ⅕ दिन
(C) 10 ⅕ दिन
(D) 8 ½ दिन
Q57. If a, b, c are in arithmetic progression and x, y, z are in geometric progression, then the value of xb-c yc-a za-b is equal to –
(A) 0
(B) 1
(C) xaybzc
(D) xyz
यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हो और x, y, z गुणोत्तर श्रेणी में हो, तो xb-c yc-a za-b का मान बराबर है
(A) 0
(B) 1
(C) xaybzc
(D) xyz
Answer – B
Q58. Suppose
(A) √10 + √6
(B) √59
(C) -1
(D) √6
माना का अधिकतम मान है –
(A) √10 + √6
(B) √59
(C) -1
(D) √6
Answer – B
Q59. What is the unit digit in product of (4387)245 × (621)72?
(A) 7
(B) 5
(C) 2
(D) 1
(4387)245 × (621)72 के गुणनफल में इकाई अंक क्या है?
(A) 7
(B) 5
(C) 2
(D) 1
Answer – A
Q60. The value of 12 + 32 + 52 + 72 + ……… + 192 is
(A) 1430
(B) 1230
(C) 1530
(D) 1330
12 + 32 + 52 + 72 + ……… + 192 का मान है –
(A) 1430
(B) 1230
(C) 1530
(D) 1330
Answer – D
Q61. Read the statements carefully –
I – The Governor shall declare that he reserves the Bill for the consideration of the President. [Article-200]
II – The President may direct the Governor to return the Bill to the house.
[Article-201]
Which of the following options is correct?
(A) Only statement I is correct.
(B) Only statement II is correct.
(C) Both statements I & II are correct.
(D) Both statements I & II are incorrect.
कंथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I – राज्यपाल यह घोषित करेगा कि वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रखता है। (अनुच्छेद-200)
II – राष्ट्रपति, राज्यपाल को यह निर्देश दे सकेगा कि वह विधेयक को सदन को लौटा दे। (अनुच्छेद-201)
निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है।
(C) I एवं II दोनों कथन सही हैं।
(D) I एवं II दोनों कथन गलत हैं।
Answer – C
Q62. Extension of Scheduled Area Act-1996 is related to –
(A) Education
(B) Panchayat Raj Empowerment
(C) Cultural development
(D) Extension of reservation area
अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम-1996 का सम्बन्ध है –
(A) शिक्षा
(B) पंचायत राज सशक्तीकरण
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आरक्षण क्षेत्र में विस्तार
Answer – B
Q63. How many general elections of Rajasthan Legislative Assembly have been held till 2018?
(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13
2018 तक राजस्थान विधानसभा के कितने आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं?
(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13
Answer – C
Q64. In which year the District Rural Development Agency (DRDA) has been merged with Zila – Parishad in Rajasthan?
(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001
राजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?
(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001
Answer – A
Q65. Who among the following Chief Minister had to resign after the Deeg shootout and when did he resign?
(A) Shiv Charan Mathur; Feb 23rd, 1985
(B) Jagannath Pahadia ; July 13th, 1981
(C) Haridev Joshi; Jan. 20th, 1988
(D) Mohan Lal Sukhadia ; Feb 16th, 1980
निम्न में से किस मुख्यमंत्री को डीग – गोलीकांड के बाद इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने कब इस्तीफा दिया?
(A) शिव चरण माथुर ; 23 फरवरी, 1985
(B) जगन्नाथ पहाड़िया ; 13 जुलाई, 1981
(C) हरिदेव जोशी ; 20 जनवरी, 1988
(D) मोहन लाल सुखाड़िया ; 16 फरवरी, 1980
Answer – A
Q66. To whom does the Lokayukta present the annual report in Rajasthan?
(A) President
(B) Chief Minister
(C) High Court
(D) Governor
राजस्थान में लोकायुक्त वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय
(D) राज्यपाल
Answer – D
Q67. How many times the elections of Panchayati . Raj Institutions have been held till the year 2020?
(A) Nine times
(B) Ten times
(C) Five times
(D) Eleven times
वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?
(A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार
Answer – D
Q68. Which of the following statement is/are correct about the Rajasthan State Women Commission?
(i) The chairperson and members are appointed by the Governor.
(ii) The commission was formed on 15 May, 1999.
(iii) It is a non-constitutional and advisory body.
(iv) Its function is to hear and investigate complaints related to harassment of women.
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv
राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं?
(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।
(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv
Answer – D
Q69. In which Article of Indian Constitution the definition of “Gram Sabha” is mentioned?
(A) Article – 243C
(B) Article – 243
(C) Article – 243A
(D) Article-243B
भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में “ग्राम सभा’ की परिभाषा है?
(A) अनुच्छेद – 243 ग
(B) अनुच्छेद – 243
(C) अनुच्छेद – 243 क
(D) अनुच्छेद – 243 ख
Answer – C
Q70. Where is the Rajasthan Civil Services Appellate tribunal located?
(A) Jodhpur
(B) Bikaner
(C) Jaipur
(D) Bharatpur
राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण कहाँ स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
Answer – C
Q71. In context of flow chart symbols, choose an invalid pair –
(A) Rhombus, Decision
(B) Triangle, Terminal
(C) Rectangle, Processing
(D) Parallelogram, Input / Output
फ्लोचार्ट प्रतीकों के संदर्भ में, अनुचित युग्म का चयन कीजिए –
(A) समचतुर्भुज, डिसीजन
(B) त्रिभुज, टर्मिनल
(C) आयत, प्रोसेसिंग
(D) समानांतर चतुर्भुज, इनपुट/आउटपुट
Answer – B
Q72. Let the currently selected/active MS Excel cell is M130, on pressing “Home” button on keyboard, selection will move to which of the following cell?
(A) A130
(B) M1
(C) A1
(D) No movements
मान लें एम.एस. एक्सेल की हाल चयनित/सक्रिय रोल M130 है, की-बोर्ड पर “होम” बटन दबाने से, चयन निम्न में से किस सेल पर आ जाएगा?
(A) A130
(B) M1
(C) A1
(D) कोई गमनागमन नहीं
Answer – C
Q73. in which generation, transistor was used?
(A) First
(B) Fourth
(C) Second
(D) Third
किस पीढ़ी में ट्रांजिस्टर को प्रयोग में लाया गया था?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
Answer – C
Q74. In a PowerPoint presentation –
(A) Both sound clips and movie clips can be inserted
(B) Sound clips cannot be inserted
(C) Neither sound clips nor movie clips can be inserted
(D) Movie clips cannot be inserted
पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में –
(A) ध्वनि क्लिप्स और चलचित्र क्लिप्स दोनों प्रविष्ट कर सकते हैं
(B) ध्वनि क्लिप्स प्रविष्ट नहीं कर सकते
(C) न तो ध्वनि ना ही चलचित्र क्लिप्स प्रविष्ट कर सकते हैं
(D) चलचित्र क्लिप्स प्रविष्ट नहीं कर सकते
Answer – A