Rajasthan Current Affairs December 2021(Hindi)

Q101. ‘डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्वर्ण पदक’ की शुरूआत किस विश्वविद्यालय द्वारा की गई है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) महाराजा गांगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B

Q102. ‘नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप-2021’ में किसके द्वारा नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया गया है?

(a) अमरजीत सिंह

(b) भागीरथ

(c) रोनाल्डो सिंह

(d) मोहन चौधरी

Answer: C

Q103. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक 2019-20 मेंराज्य को कौन-सा स्थान मिला है?

(a) 20 वाँ

(b) 17 वाँ

(c) 18 वाँ

(d) 16 वाँ

Answer: D

Q104. राज्य के पहले प्रमोटी IPS कौन है, जो वर्ष 2027 मेंADG बनेंगे?

(a) सुरेन्द्र गुप्ता

(b) सांजय कु मार

(c) किरण गुप्ता

(d) राजेश मीणा

Answer: D

Q105. प्रो-कबड्डी लीग के सीजन 8 में राज्य के कितने खिलाडी भाग ले रहे हैं?

(a) 7

(b) 5

(c) 8

(d) 9

Answer: A

Q106. ओडिशा में खेली गई ‘चौथी नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप’ में राज्य के किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीते है?

(a) रवीना विश्नोई

(b) कृष्णा नागर

(c) शिवराजन

(d) धीनागरान

Answer: B

Q107. हाल ही चर्चा  में रहा ‘जवाहर बुर्ज राज्य के किस जिले में स्थित है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) भरतपुर

(d) अलवर

Answer: C

Q108. राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से ‘अकादमिक उद्यमिता उत्कृष्टता पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. निर्मल गहलोत

(b) डॉ.  जी. एन. सक्सैना

(c) डॉ.  एम. एल. स्वर्णकार

(d) डॉ.  चिरंजीलाल चौधरी

Answer: C

Q109. राज्य के किस स्थान से किन्नू  बांग्लादेश पहुंचाने के लिए पहली बार स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी?

(a) अलवर

(b) हनुमानगढ़

(c) बीकानेर

(d) गांगानगर

Answer: D

Q110. हाल ही में किसे ‘जसधारी गोरांधाय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(a) गीता कुमारी

(b) दीपसिंह भाटी

(c) कृष्णा नागर

(d) a व b दोनों

Answer: D

Q111. झुंझुनू के छोटे से गांव की किस महिला को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में लीगल ऑफिसर बनाया गया है?

(a) संतोष यादव

(b) स्वाति शर्मा

(c) मीरा कुमार

(d) हर्षिता

Answer: B

Q112. हाल ही में जयपुर की कलानेरि आर्ट गैलरी में आशा परमार के किस पहले कहानी संग्रह का विमोचन किया गया है?

(a) भरखमा

(b) कर्मभूमि

(c) आदमखोर

(d) सोज़े-वतन

Answer: C

Q113. ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो मार्ट लिमिटेड में जोधपुर के किस व्यपारी को निदेशक चुना गया है?

(a) अमरजीत सिंह

(b) डॉ.  एम. एल. स्वर्णकार

(c) डॉ राजेश कुमार

(d) निर्मल भंडारी

Answer: D

Q114. केंद्रीय पर्यटन विभाग की स्वदेश दर्शन योजना के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कितने प्रमुख पर्यटन स्‍थलों  पर आकर्षक लाइट एंड साउंड शो लोकार्पण किया है?

(a) 6

(b) 7

(c) 12

(d) 5

Answer: B

Q115. हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर सौंदर्य प्रतियोगिता के 9 वें  संस्करण में मिसेज इंडिया TM 2021-22 के उपविजेता का खिताब जीता है?

(a) पवित्रा जांगिड़

(b) मानसी राठौड़

(c) पायल कुमारी

(d) स्वाति शर्मा

Answer: A

Q116. हाल ही में ‘राजस्थान पुलिस विजन-2020’ पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?

(a) ML लाठर

(b) अशोक गहलोत

(c) डॉ. बी.डी. क्ला

(d) भुपेन्दर सिंह यादव

Answer: B

Q117. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से शिक्षण संस्थानों की ‘अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स- 2021’  जारी की गई है, इसमें प्रदेश के कितने संस्थान शामिल किए गए हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 5

(d) एक भी नहीं

Answer: D

Q118. राजस्थानी शब्दकोश के रचियता किसे माना जाता है?

(a) सीताराम लाळस

(b) बीठूसूजा

(c) सूर्यमल मिश्रण

(d) मुहणोत नैणसी

Answer: A

Q119. देश की चार बड़ी कंपनियां राजस्थान में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन क्षमता के अक्षय ऊर्जा पार्क व पलांट लगाने जा रही है?

(a) 25,000 MW

(b) 29,500 MW

(c) 34,200 MW

(d) 30,000 MW

Answer: C

Q120. लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार पशु गणना-2012 से पशु गणना-2019 तक राज्य में ऊँटों की संख्या में कितनी कमी आई है?

(a) 3,25,713

(b) 2,12,739

(c) 2,52,000

(d) 1,12,974

Answer: D

Q121. शरद महोत्सव-2021 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) देलवाड़ा, उदयपुर

(b) माउंट आबू, सिरोही

(c) रणकपुर, पाली

(d) सज्जनगढ़, उदयपुर

Answer: B

Q122. हाल ही में 14वीं राष्ट्रीय जूनियर रोलबॉल चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

(b) बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर

(c) श्रीनाथपुरम स्टेडियम, कोटा

(d) उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर

Answer: A

Leave a Comment

x