Q81. हाल ही में प्रदेश की पहली व्हीलचेयर क्लीनिक किस अस्पताल में शुरू कि गई है?
(a) AIIMS, जोधपुर
(b) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(d) जयपुरिया अस्पताल, जयपुर
Answer: D
Q82. चर्चित राजमहल पैलेस जयपुर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
(a) सवाई मानसिंह प्रथम
(b) सवाई मानसिंह द्वतीय
(c) मिर्जा जयसिंह
(d) सवाई जयसिंह
Answer: B
Q83. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल, लैपटॉप जैसे ई–गैजेट का प्रयोग बढ़ने से प्रदेश में इस वर्ष कितने गुणा ई-कचरे में वृद्धि हुई है?
(a) दो गुणा
(b) तीन गुणा
(c) चार गुणा
(d) पांच गुणा
Answer: C
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
- स्थापित: 22 सितंबर 1974
- मुख्यालय: नई दिल्ली
Q84. MBM विश्वविद्यालय का पहला वित्त नियंत्रक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल शर्मा
(b) ओमप्रकाश सीरवी
(c) राजेश जोशी
(d) दशरथ सोलंकी
Answer: D
Q85. राजस्थान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए CII के साथ किस शहर में ‘निवेशक कनेक्ट’ कायाक्रम ‘इन्वेस्ट राजस्थान रोड शो’ का आयोजित किया है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) भोपाल
Answer: A
Q86. ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत देश व प्रदेश की आर्टिस्ट कम्युनिटी ‘द सर्किल’ कार्यशाला में गोवा की किस प्रसिद्ध एथनिक क्राफ्ट का नि:शुल्क प्रशिक्षण रूफटॉप एप पर किया जाएगा?
(a) जूट मैक्रमै
(b) कोकोनट शैल
(c) टेराकोटा पोट्री
(d) बाँस क्राफ्ट
Answer: A
Q87. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य से ‘इंस्पायर अवार्ड योजना ’ के तहत पूरे देश में कौन -सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) सीकर
Answer: C
Q88. प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अपने विभागों, निगमों और बोर्डो को खरीद मानदंडों में ढील देकर पोर्टल से कितनी राशि तक की वस्तुओं/सेवाओं की खरीद करने का निर्देश दिया है?
(a) 50 लाख
(b) 1 करोड़
(c) 5 करोड़
(d) 3 करोड़
Answer: B
Q89. प्रदेश के किन शहरों में ई- मित्र @ होम सेवा शुरू की गई है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) a व b दोनों
Answer: D
Q90. IIT जोधपुर के छात्रों ने मिलकर गणित को प्रयोगात्मक तरीके से सरल बनाने के लिए दुनिया की पहली किस लैब का निर्माण किया है?
(a) एजुमैसी
(b) मैथ्सलैब
(c) प्ले मैथ्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
Q91. हाल ही में सूरत (गुजरात) में हुई राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश की किस खिलाड़ी ने 2 कांस्य पदक जीतेहै?
(a) मोनिका पटेल
(b) मंजू बाला
(c) चस्वी कुंभट
(d) सरिता मोर
Answer: C
Q92. प्रदेश की किस सांस्कृतिक संस्था के साथ मिलकर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज की ओर से जोधपुर में नाट्य कार्यशाला का आयोजन हो रहा है?
(a) राजस्थान सिंगीत संस्थान
(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी
(c) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र
(d) राजस्थान ललित कला अकादमी
Answer: B
Q93. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव के अंतर्गत किस गाँव को गोद लिया गया है?
(a) काछबली, राजसमंद
(b) निचला मांडवा, उदयपुर
(c) मदार गाँव, उदयपुर
(d) पिपलांत्री, राजसमंद
Answer: C
Q94. वित्त मंत्रालय ने किसे सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
(a) एस कृष्ण
(b) रामजस यादव
(c) शंकर अग्रवाल
(d) एस आर मेहर
Answer: C
Q95. 42वीं राज्य स्तरीय चर्म एवं रति रोग विभाग की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसेलमेर
Answer: D
Q96. राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) अलवर
(d) कोटा
Answer: A
Q97. पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित पुरुस्कार ‘रामनाथ गोयनका अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) रवीश कुमार
(b) अजय कुमार
(c) गुलाब कोठारी
(d) आनंद चौधरी
Answer: D
Q98. ‘जोधपुर सिटीजन सोसायटी फौर एजुकेशन’ की ओर से किन कृतियों का लोकार्पण किया गया है?
(a) कोरोणा काल
(b) शब्दो की मुस्कान
(c) भरखमा
(d) a एवां b दोनों
Answer: D
Q99. राज्य के किस पर्यटन स्थल को ‘हॉट एयर बैलून’ से जोड़ा गया है?
(a) राजसमंद
(b) सोनारगढ़, जैसलमेर
(c) मेहरानगढ़, जोधपुर
(d) नाहरगढ़, जयपुर
Answer: A
Q100. राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड -2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) श्याम सुंदर
(b) श्याम भाटी
(c) भवर सिंह सामौर
(d) महेन्द्र सिंह छायण
Answer: B