Rajasthan Current Affairs December 2021(Hindi)

Q71. हाल ही में किस संस्था द्वारा प्रदेश को सड़क यात्रा के लिए प्रतिष्ठित रीडर्स  ट्रैवलर अवार्ड-2021 से नवाजा गया है?

(a) ट्रैवल एंड लेजर

(b) नेशनल जिओग्राकिक

(c) कोंडेनास्ट ट्रैवलर

(d) आउटललुक ट्रैवलर

Answer: C

Q72. विलुप्ति की कगार पर गिद्ध (वल्चर) के संरक्षण हेतु महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा कहाँ गिद्ध संरक्षण केन्द्र बनाया जाएगा?

(a) आलूदा गांव, दौसा

(b) सेंदरिया अजमेर

(c) खुड़ियाला गांव, बालेसर (जोधपुर)

(d) दरबारी गांव, बीकानेर

Answer: B

Q73. हाल ही में किसे  राजस्थान राज्य की बेस्ट NCC कैडेट चुना गया है?

(a) ओमप्रकाश कुमावत

(b) प्रियंका नरुका

(c) वैष्णवी एम. सक्सेना

(d) श्रेष्ठा माथुर

Answer: D

Q74. हाल ही में किसने 1 घंटे में सबसे ज्यादा पगड़ी बांधने का नया रिकॉर्ड बनायाहै?

(a) एम. सक्सेना

(b) संतोष रावत

(c) पवन व्यास

(d) कृष्ण पुरोहित

Answer: C

Q75. राजस्थान में पर्यटन विकास के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा हाल ही में कितनी राशि स्वीकृत की है?

(a) 340 करोड़ रु.

(b) 300 करोड़ रु.

(c) 470 करोड़ रु.

(d) 440 करोड़ रु.

Answer: A

Q76. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी की 100वीं जयंती मनाई गई,  उनके संबंध में निम्नलिखित तथ्यों में कौन-सा/से सही है?

(a) इनका जन्म 17 दिसम्बर 1921 को बांसवाड़ा में हुआ था।

(b) वे 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे व लगातार 10 बार विधायक रहे।

(c) इनका तनधन 28 मार्च, 1995 को हुआ।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: A

Q77. हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पेटेटिवनेस की ओर से जारी ‘आधारभूत साक्षरता और गणना पर सूचकांक’ में प्रदेश का कौन- सा स्थान है?

(a) छठा

(b) दूसरा

(c) पहला

(d) तीसरा

Answer: A

Q78. प्रदेश में भगवान विष्णु के तीसरे अवतार ‘श्याम वर्ण वराह’ का मंदिर कहाँ स्थापित है?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) अलवर

(d) जोधपुर

Answer: D

Q4. रेगिस्तान की मिट्टी और वनस्पतियों से बहुमूल्य एवं दुर्लभ ‘स्क्वेलिन’ का फॉर्मूला IIT जोधपुर के किस वैज्ञानिक द्वारा तैयार किया है?

(a) प्रो. मनोज

(b) प्रो. राकेश शर्मा

(c) प्रो. नरेश पटेल

(d) प्रो. दिलीप जोशी

Answer: B

Q79. राजस्थान मूल के किस प्रोफेसर को अमेरिका की नोर्थ टेक्सास कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन का प्रमुख (डीन) बनाया गया है?

(a) प्रो. नरेश पटेल

(b) डॉ. किशुक

(c) रायचंदानी

(d) मनोज बड़ाले

Answer: B

Q80. प्रदेश में वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल का आयोजन कहाँ हो रहा है?

(a) जोधपुर

(b) कोटा

(c) अजमेर

(d) जयपुर

Answer: D

Leave a Comment

x