WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs December 2021(Hindi)

Q51. भारत कौशल रिपोर्ट (ISR)-2022 के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है?

(a) व्हीबॉक्स द्वारा जारी ISR-2022 का यह 9वाँ संस्करण है।

(b) रिपोर्ट के अनुसार 2022 में46% लड़कों की तुलना में 51% महिलाएं  नौकरी योग्य होगी।

(c) ISR-2022 का विषय (Theme) कार्य के भविष्य का पुनर्निर्माण और पुनर्रचना है।

(d) उपर्युक्त सभी।

Answer: D

Q52. विद्योत्तमा साहित्य सम्मान-2021 प्रदेश में  किसे प्रदान किया जाएगा?

(a) बीना शर्मा

(b) प्रगति गुप्ता

(c) डॉ. सविता वर्मा

(d) उपर्युक्त में सेकोई नहीं

Answer: B

Q53. राज्य पयटर्न विभाग के अनुसार प्रदेश में ऊंट उत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा?

(a) आलूदा गांव, दौसा

(b) बासनपीर गांव, जैसलमेर

(c) खुड़ियाला गांव, बालेसर (जोधपुर)

(d) दरबारी गांव, बीकानेर

Answer: D

  • बीकानेर ऊंट उत्सव 7 से 9 जनवरी तक होगा आयोजित
  • महोत्सव के पहले दिन हैरिटेज वाॅक होगी
  • दूसरे दिन के कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होंगे
  • इस दौरान ऊंट नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिताएं होंगी

Q54. भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 37वेंराष्ट्रीय सम्मेलन में किसे  सम्मानित किया गया है?

(a) P.C. त्रिवेदी

(b) राजीव जैन

(c) अमरिका सिंह

(d) जनकसिंह मीणा

Answer: D

Q55. हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर के इलाज हेतु अमेरिका में वैक्सीन तैयार की गई है, इसके निर्माण में अजमेर की किस डॉक्टर की भी भूमिका रही है?

(a) ईला शर्मा

(b) डॉ. छवि जैन

(c) पलक शर्मा

(d) हरनाज कौर संधू

Answer: B

Q56. अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रूमा देवी को प्रदेश के किस विभाग की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?

(a) राजीविका

(b) उद्योग एवं वाणिज्य

(c) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग

(d) सामाजिक कल्याण विभाग

Answer: A

Q57. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने पुरुष वर्ग की जूनियर शॉटगन डबल ट्रैप में दो स्वर्ण दो कांस्य पदक जीतेहै?

(a) दिव्यांश पंवार

(b) भावेश शेखावत

(c) विनय प्रताप

(d) सारदुल विहान

Answer: C

Q58. तमिलनाडु में होने वाली 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का नेतृत्व किसे दिया गया है?

(a) मनीष चौधरी

(b) अरुण सारस्वत

(c) महिपाल सिंह

(d) शिवम

Answer: D

Q59. प्रदेश के लोक कलाकारों के उत्सव, 24वें‘लोकरंग–2021’ का आगाज B.D. कल्ला द्वारा किया जाएगा, यह उत्सव कहाँ आयोजित होगा?

(a) जवाहर कला केंद्र (JKK)

(b) राजस्थान राज्य अभिलेखागार

(c) पं. झाबरमल शोध संस्थान

(d) राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी

Answer: A

Q60. राज्य का पहला ऊँटनी के दूध का प्रोसेसिंग पलांट किस जिले में लगाया जाएगा?

(a) पाली

(b) जोधपुर

(c) बाड़मेर

(d) बीकानेर

Answer: A

Q61. राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा N.R.C. एवं जर्मन डेवलपमेंट कॉपोरेशन तथा B.M.Z. के सहयोग से किस ऐप का शुभारंभ किया गया है?

(a) ई- कार्य

(b) ई-मैप

(c) ई-ग्राम

(d) a व b दोनों

Answer: D

Q62. हाल ही में ‘डायनैमिक ग्राउण्ड वाटर रिसोर्स ऑफ राजस्थान-2020’ रिपोर्ट के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता किस के द्वारा की गई है?

(a) निरंजन आर्य

(b) सुनील कुमार

(c) डॉ. समित शर्मा

(d) डॉ. पृथ्वी राज

Answer: A

Q63. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कौन-सा जिला लिंगानुपात में टॉप पर रहा है?

(a) झुंझुंनूँ

(b) कोटा

(c) अलवर

(d) जयपुर

Answer: A

Q64. हाल ही में प्रदेश की पहली रोबोटिक थॉयराइड कैंसर सर्जरी किस अस्पताल में की गई है?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) SMS अस्पताल, जयपुर

(c) मथुरादास मथुरा अस्पताल, जोधपुर

(d) जेकेलोन अस्पताल, जयपुर

Answer: A

Q65. ‘खेतड़ी का हवामहल’ से विख्यात झुंझुनू के पवन पैलेस का निर्माण कब व किसके द्वारा करवाया गया था?

(a) 1770 ई. भोपाल सिंह

(b) 1770 ई. सुरजमल

(c) 1870 ई. भोपाल सिंह द्वारा

(d) 1670 ई. अजीत द्वारा

Answer: A

Q66. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय को किन फसलों के अनुसंधान हेतु 3 वर्षीय प्रोजेक्ट के लिए 1.07 करोड़ की राशि स्वीकृत की है?

(a) बाजरा व ग्वार

(b) जीरा व जीरा

(c) बाजरा व अनार

(d) बाजरा व कपास

Answer: B

Q67. हाल ही में किसने विधानसभा सचिव का पदभार संभाला है?

(a) संदीप गुप्ता

(b) अनिल कुमार

(c) राजीव जैन

(d) महावीर प्रसाद शर्मा

Answer: D

Q68. प्रदेश में विद्यार्थिंयों में विषयपरक ज्ञानवर्धन, अकादमिक समस्या समाधान हेतु‘ज्ञानदूत कार्यक्रम’ का दूसरा चरण ज्ञानदूत 2.0 आरंभ हुआ है, यह कार्यक्रम किस विभाग की पहल है?

(a) माध्यमिक शिक्षा विभाग

(b) कॉलेज शिक्षा विभाग

(c) RSCERT

(d) NCERT

Answer: B

Q69. हाल ही में प्रदेश के किस वैज्ञानिक को दुनिया के शीर्ष2% वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है?

(a) प्रो. नरसीराम विश्नोई

(b) डॉ. चिरंजीलाल चौधरी

(c) डॉ. आर. जे. सेंगवा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: B

Q70. इंदिरा गांधी शांति और विकास पुरस्कार-2021 किसे प्रदान किया गया है?

(a) प्रथम संस्था

(b) ओमप्रकाश कुमावत

(c) अमर सिंह

(d) अर्जुन लाल

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!