Q41. हाल ही में जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में DRDO और भारतीय वायुसेना ने मिलकर किस मिसाइल का परीक्षण किया है?
(a) संत (SANT)
(b) नाग (NAG)
(c) पिनाक (PINAK)
(d) प्रहार (PRAHAAR)
Answer: A
Q42. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान संगीत नाटक अकादमी किस सस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 13 से17 दिसम्बर कार्यशाला आयोजित करेगी?
(a) राजस्थान संस्त्कृत अकादमी
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी
(c) राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी
(d) राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी
Answer: A
Q43. अंतर्राष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल ऑफ इंडिया-2022 में प्रदेश के किस राजस्थानी नाटक चयन हुआ है?
(a) वॉशिंग मशीन
(b) धर्मयुद्ध
(c) रमत
(d) भोंपा भैरुनाथ
Answer: D
Q44. प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र दिया जाने वाला ‘माणक अलंकरण– 2021’ किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) डॉ. कृष्णा आचार्य
(b) संगीता शर्मा
(c) अविनाश कुमार
(d) अदिती सोनी
Answer: B
Q45. पटियाला में चल रही 64वीं नेशनल शॉटगन चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में प्रदेश की किस निशानेबाज ने 4 पदक जीते हैं है?
(a) राकेश गुप्ता
(b) दर्शना राठौड़
(c) सगुन चौधरी
(d) मानवी सोनी
Answer: D
Q46. हाल ही में प्रदेश का पहला नि: शुल्क टेली मेडिसिन और आत्मविश्वास केन्द्र कहाँ प्रारम्भ हुआ है?
(a) अलवर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) श्री गंगानगर
Answer: A
Q47. राज्यसभा में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान में कितना वन क्षेत्र बढ़ा है?
(a) 524 वर्ग किमी.
(b) 624 वर्ग किमी.
(c) 754 वर्ग किमी.
(d) 424 वर्ग किमी.
Answer: A
Q48. प्रदेश का पहला ऐसा बायोलॉजिकल पार्क कौन-सा है, जहाँ हिप्पो फैमिली रहती है?
(a) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर
(b) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा
(c) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर
(d) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर
Answer: A
Q49. हाल ही में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना-2021 को मजूरी प्रदान की है, यह योजना किस विभाग से सम्बंधित है?
(a) सामाजिक कल्याण विभाग
(b) नगरीय विकास विभाग
(c) जनसंपकट विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
Answer: B
Q50. राज्य के किस विश्वविद्यालय में प्रदेश की पहली व देश की तीसरी बिहेवियर लैब शुरु की गई है?
(a) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़ड़या विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) मगनीराम बागड़ मेमोरियल विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
Answer: B