Rajasthan Current Affairs December 2021(Hindi)

Q31. डाक विभाग द्वारा ‘इंटेलीजेंट पार्सल डिलेवरी सिस्टम’ को अब पूरे देश में लागू किया जाएगा, प्रदेश में यह सिस्टम सर्वप्रथम किस शहर में शुरू होगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) अजमेर

(d) a व b दोनों

Answer: D

Q32. ट्रैस रिश्वत जोखिम मैट्रिक्स – 2021 की हालिया रिपोर्ट के इंडिया करप्शन सर्वे के अनुसार घूसखोरी में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) दूसरा

(c) पहला

(d) चौथा

Answer: C

Q33. आजादी का अमृत महोत्सव – सेलिब्रेटिंग इंडिया-75 के तहत राजस्थान की आर्टिस्ट कम्युनिटी ‘द सर्किल’ किस प्रसिद्ध कला का आयोजन रुफटॉप ऐप पर किया जाएगा?

(a) थेवा कला

(b) बगरू प्रिंट

(c) अजरक प्रिंट

(d) खत्वा कला

Answer: D

Q34. हाल ही में राज्य शिक्षा विभाग ने किस संस्थान के साथ बच्चों में हाइजीन के प्रति जागरूकता  हेतु  MoU किया गया है?

(a) प्रथम

(b) टाबर

(c) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNISEF)

(d) महिला एवं बाल कल्याण विभाग

Answer: C
Q35. हाल ही में राजस्थान के नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

(a) 55वाँ

(b) 52वाँ

(c) 58वाँ

(d) 59वाँ

Answer: D

Q36. जोधपुर में खेली जा रही पोलो प्रतियोगिता का यह कौन-सा संस्करण है?

(a) 20वाँ

(b) 22वाँ

(c) 24वाँ

(d) 23वाँ

Answer: B

Q37. चर्चित ‘चौथ का बरवाड़ा’ किले के संबंध में  कौन-सा कथन सत्य है?

(a) इस किले  का निर्माण 1451ई. में महाराजा भीमसिंह चौहान ने करवाया था।

(b) किले में चौथ माता का मंदिर है इस कारण इसे चौथ का बरवाड़ा कहा जाता है।

(c) इस किले में लोक देवता देवनारायण जी का भी मंदिर है।

(d) उपर्युक्त सभी सत्य है।

Answer: D

Q38. हाल ही में कक्षा–9 की एक छात्रा ने स्वयं  का बाल विवाह रुकवाने के लिए पुलिस थाने गई, देश में बाल विवाह निषेध अधिनियम कब लागू किया गया था?

(a) वर्ष 2006 में

(b) वर्ष 2003 में

(c) वर्ष 2020 में

(d) वर्ष 2010 में

Answer: A

Q39. नशाखोरी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का नशाखोरी में कौन-सा स्थान है?

(a) चौथा

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) पहला

Answer: D

Q40. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हाल ही में ‘सजग ग्राम गोद अभियान ’ पहल की शुरुआत की है, वर्तमान में ACB के महानिदेशक कौन है?

(a) B.L. सोनी

(b) M.L. लाठर

(c) पंकज कुमार सिंह

(d) नीना सिंह

Answer: A

Leave a Comment

x