Q21. राज्य सरकार पारिवारिक परिस्थितियों के चलते जॉब छोड़ने वाली महिलाओं को निजी क्षेत्र के सहयोग से वापस काम उपलब्ध करवाने के लिए कौन-सी योजना लेकर आई है?
(a) नारी शक्ति योजना
(b) सुमन योजना
(c) सौभाग्य योजना
(d) बैक टू वर्क योजना
Answer: D
Q22. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) भावेश शेखावत
(b) अभिजीत तोमर
(c) अनीश भानवाला
(d) भूपेन्द्र सिह राठौड़
Answer: A
Q23. हाल ही में भारतीय सेना ने दक्षिण शक्ति युद्धाभ्यास का आयोजन कहाँ किया है?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer: B
Q24. मूक बधीर और दुर्घटना में अपनी आवाज खोने वाले व्यक्तियों के लिए किन दो संस्थाओं ने मिलकर AI से बोलने वाले दस्ताने विकसित किए है?
(a) IIT जोधपुर व AIIMS जोधपुर
(b) IIT मद्रास व AIIMS दिल्ली
(c) IIT जोधपुर व SMS जयपुर
(d) IIT दिल्ली व AIIMS जोधपुर
Answer: A
Q25. प्रदेश में होने वाले सांस्कृतिक उत्सवों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) राज्य में ‘कुम्भलगढ़ उत्सव’ 1 दिसम्बर से राजसमुंद में शुरू होगा।
(b) राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार ‘रणकपुर जवाई बांध उत्सव’ पाली जिले में शुरू होगा।
(c) हाल ही में ‘बूंदी उत्सव’ और ‘मत्स्य उत्सव’ का आयोजन अलवर जिले में किया गया।
(d) 30-31 दिसम्बर को माउंट आबू पर ‘शरद उत्सव–2021’ का अंतिम आधिकारिक पर्यटन कार्यक्रम रहेगा।
Answer: C
- हाल ही में राजस्थान में गौरवशाली इतिहास और अनूठी स्थापत्य कला के लिए विख्यात बूंदी में ‘बूंदी उत्सव’ और अलवर जिले में ‘मत्स्य उत्सव’ का किया गया।
Q26. हाल ही में राज्य वन विभाग द्वारा किस किले में व्यापारिक गतिविधि हेतु रोक लगा दी गई है?
(a) नाहरगढ़ किला
(b) चित्तौड़गढ़ किला
(c) मेहरानगढ़ किला
(d) कुम्भलगढ़ किला
Answer: A
Q27. कृषि शिक्षा दिवस पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा जारी कृषि विश्वविद्यालय की रैंकिंग में प्रदेश के किस विश्वविद्यालय को ‘शीर्ष -20’ में स्थान मिला है?
(a) महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
Answer: A
Q28. कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर व भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARC) मिलकर विभिन्न फसलों में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु किस जैविक तकनीक का कार्य कर रहे है?
(a) ट्राइकोडर्मा फफूंद
(b) वेरोनिका बिलोबा फफूंद
(c) एटीमाइक्रोडर्मा फफूंद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
Q29. 14वें जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 21 से 25 जनवरी 2022
(b) 17 से 21 जनवरी 2022
(c) 25 से 29 दिसंबर 2021
(d) 7 से 11 जनवरी 2022
Answer: D
Q30. हाल ही में प्रदेश के किस पुलिस अधिकारी को दूसरी बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) गोविंद गुप्ता
(b) पंकज कुमार सिंह
(c) सौरभ श्री वास्तव
(d) रवि गाँधी
Answer: D