Rajasthan Current Affairs December 2021(Hindi)

Q11. राज्य सरकार ने प्रदेश के किस तकनीकी महाविद्यालय को MBM विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध कर दिया है?

(a) राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बीकानेर

(b) कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा

(c) राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बाड़मेर

(d) राजकीय पॉलीटेक्नीकल महाविद्यालय, जोधपुर

Answer: C

Q12. प्रदेश के शास्त्रीय संगीतकार शशिकांत कमल किस नए वाद्य यंत्र को तैयार कर रहे?

(a) रुद्र वीणा

(b) सागर वीणा

(c) मोहन वीणा

(d) कमल वीणा

Answer: D

Q13. भारत में किस पक्षी के प्रजनन केन्द्र के रूप में सांभर झील चर्चा में है?

(a) अमूर फाल्कन

(b) साइबेरियन सारस

(c) रोजी पिलिकन

(d) फ्लेमिंगो (राज हांस)

Answer: D

Q14. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत फतेहगढ़ व सरवाड़ के किले किस रियासत में स्थित है?

(a) किशनगढ़ (अजमेर)

(b) मेवाड़ (उदयपुर)

(c) मारवाड़ (जोधपुर)

(d) कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)

Answer: A

Q15. इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) की ओर से जारी विश्वविद्यालयों की इम्पैक्ट रैंकिंग में प्रदेश के किस विश्वविद्यालय को निजी सूची में प्रथम स्थान मिला है?

 (a) कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, जयपुर

(c) बिरला तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी

(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: C

Q16. राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव सेवानिवृत्त हो गए है, RPSC के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है?

(a) RPSC के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश सर एस. के. घोष को बनाया गया।

 (b) राजस्थान लोकसेवा आयोग की स्थापना 20 अगस्त 1949 को जयपुर में की गई थी।

 (c) संविधान के अनुच्छेद- 316 के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q17. नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG) शहरी इंडेक्स -2021-22 के अनुसार प्रदेश के किस जिले को देश में 37 वां स्थान मिला है?

(a) जोधपुर

(b) झुंझुनू

(c) कोटा

(d) जयपुर

Answer: D

Q18. चर्चित साबरमती नदी बेसिन प्रदेश के कितने जिलों तक फैला है?

(a) 4 जिलों में

(b) 2 जिलों में

(c) 5 जिलों में

(d) 3 जिलों में

Answer: A

  • साबरमती नदी बेसिन राज्य के चार जिलों – डूंगरपुर, पाली, सिरोही और उदयपुर में फैली हुई है, जबकि शेष भाग गुजरात में है।

Q19.कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ की पहचान हेतु जीनोम सिक्वेसिंग लेब की आवश्यकता होती है, राज्य में ये सुविधा कहां है?

(a) आरएनटी कॉलेज उदयपुर

(b) डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(c) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(d) AIIMS, जोधपुर

Answer: C

Q20. हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए CEO कौन बने है, जिनका जन्म अजमेर में हुआ है?

(a) अनिल शर्मा

(b) मनु भंडारी

(c) पराग अग्रवाल

(d) अभिजीत अवस्थी

Answer: C

Leave a Comment

x