WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs December 2021(Hindi)

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसंबर 2021(Rajasthan Current Affairs December 2021): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स दिसंबर 2021 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police,  एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।

करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है। वर्तमान मामलों को कवर करने के लिए सबसे अच्छा दैनिक समाचार पत्र है।

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसंबर 2021(Rajasthan Current Affairs December 2021):


कमल वीणा शास्त्रीय संगीत का नया साज

जोधपुर के शास्त्रीय संगीतकार मोहनवीणा वादक शशिकांत कमल शास्त्रीय संगीत से जुड़े नए वाद्य यंत्र कमल वीणा को मूर्त रूप देने में जुटे हैं। यह नया साज मोहन वीणा और रबाब से काफी मिलता जुलता होगा। शशिकांत कमल वायुसेना जोधपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नए साज में यह होगी खासियत

  • आवाज में और मधुरता आएगी
  • संगीत की दुनियां में एक नया वाद्य यंत्र जुड़ जाएगा
  • साज में सितार,सरोद, वीणा, रबाब और चर्मपत्र का होगा उपयोग
  • म्यूजिक थेरेपी लेने वालों पर पड़ेगा सकारात्मक असर

‘मोहनवीणा’ तीन वाद्ययंत्रो से बनी

  • सरोद, सितार,  वीणा के त्रिवेणी से बना अदभुत रूहानी वाद्ययंत्र मोहणवीणा में 20 से 22 तारों का संगम है। पं.विश्व मोहन भट्ट ने कई अभिनव प्रयोग और तार जोड़कर इसे एक मुकम्मल वाद्ययंत्र का स्वरूप दिया। जिसके फलस्वरूप उन्हे ग्रेमी अवार्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।
  • इस वाद्ययंत्र को जोधपुर के ही निवासी पंडित-बृजभूषण काबरा ने हवायन गिटार को भारतीय शास्त्रीय संगीत में बजाकर पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाई।

निरोगी राजस्थान: नि:शुल्क औषधि वितरण अभियान

  • आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए आयुर्वेद विभाग बच्चों और महिलाओं के लिए 1 जनवरी, 2022 से निशुल्क औषधि वितरण अभियान चलाएगा। डॉ. गर्ग ने जयपुर के प्रतापनगर स्थित आयुष भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए

राजस्थान सरकार की बैक टू वर्क योजना

राज्य सरकार पारिवारिक परिस्थितियों के चलते जॉब छोड़ने वाली महिलाओं के लिए राज्य में शुरु की ’बैक टू वर्क’ योजना।

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। शादी के बाद घर-परिवार संभालने एवं अन्य कारणों से कामकाजी महिलाओं को कई बार जॉब छोड़ना पड़ता है। नौकरी छोड़ने वाली इन कामकाजी महिलाओं को निजी क्षेत्र के सहयोग से फिर से जॉब दिलाने या वर्क फ्रॉम होम का अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने ‘बैक टू वर्क’ योजना शुरु की है।

Rajasthan Current Affairs MCQ December 2021(Hindi)

Q1. राज्य में निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने हेतु बच्चों व महिलाओं के लिए आयुर्वेद विभाग कब से नि:शुल्क औषधि वितरण अभियान चलाएगा?

(a) 15 दिसम्बर, 2021

(b) 22 दिसम्बर, 2021

(c) 1 जनवरी, 2022

(d) 18 जनवरी, 2022

Answer: C

Q2. 3 दिसम्बर, 1971 को भारत-पाक युद्ध में जैसलमेर को कौन-सा हमलावर कोड मिला था?

(a) शक्ति

(b) बुद्धा

(c) बालु

(d) संसार

Answer: D

Q3. राज्य की पहली किसान रेल कहाँ से चली है, जो बेहता स्टेशन (असम) के लिए रवाना हुई?

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) कोटा

(d) अजमेर

Answer: B

Q4. राज्य में कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से कहाँ खजूर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है?

(a) सगरा भोजका, जैसलमेर

(b) मंडोर, जोधपुर

(c) रूप नगर, अजमेर

(d) पलाना गाँव, बीकानेर

Answer: A

Q5. शिक्षा  की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ASER) – 2021 का 16वां संस्करण जारी किया गया था: रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कितने प्रतिशत शिक्षित ग्रामीण अभिभावकों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए हैं?

(a) 32 प्रतिशत

(b) 35 प्रतिशत

(c) 48 प्रतिशत

(d) 51 प्रतिशत

Answer: C

Q6. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना -2021 के अंतर्गत राज्यों में बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप की शुरुआत कब से होगी?

(a) 1 जनवरी, 2022

(b) 21 दिसम्बर, 2021

(c) 1 फरवरी, 2022

(d) 21 अप्रैल, 2022

Answer: A

Q7. 15वें वित्त आयोग की अनुसंशा पर केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु कितनी राशि जारी की है?

(a) 408.15 करोड़

(b) 551.53 करोड़

(c) 805.93 करोड़

(d) 656.17 करोड़

Answer: D

Q8. भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला प्रदर्शनी ‘जोधापैक्स’ का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Answer: A

Q9. राजस्थान मूल की किस शख्सियत को प्रतिष्ठित वैश्विक टाइम मैगजीन के ‘2021 टाइम नेक्स्ट 100’ प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है?

(a) नमित मेहता

(b) अविनाश जैन

(c) अपूर्व मेहता

(d) अक्षत शर्मा

Answer: C

  • अपूर्व मेहता इंस्टाकार्ट के संस्थापक है इंस्टाकार्ट एक अमेरिकी फर्म है जो संयुक्त राज्य और कनाडा में एक ही दिन की किराने की डिलीवरी और पिक-अप सेवा चलाती है।

Q10. हाल ही में राज्य के किस पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है?

(a) रवि ओझा

(b) कृष्णा नागर

(c) रणजीत सिंह गुर्जर

(d) a और c दोनों

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!