Q11. हाल ही में किसे महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) अजमेर का कुलपति (VC) बनाया गया है?
(a) प्रो. गोपाल कृष्ण जोशी
(b) प्रो. अनिल शर्मा
(c) प्रो. अनिल कुमार शुक्ला
(d) प्रो. नरेंद्र पटेल
Answer: C
Q12. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश में किसे ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड –2021’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सुरेंद्र अवाना
(b) रामचंद्र दयाल
(c) नरेंद्र पटेल
(d) अमर सिंह
Answer: A
Q13. हाल ही में हुई रोड़ नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान ने 35 वर्ष बाद कितने स्वर्ण पदक जीते है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
Answer: B
Q14. ITF टेनिस एशियन गर्ल्स अंडर–12 टीम चैंपियनशिप में किसने सिल्वर पदक जीता है?
(a) इशा लखानी
(b) रिया भाटिया
(c) अंकिता रैना
(d) जाह्नवी काजला
Answer: D
Q15. प्रदेश में 24 से 26 नवम्बर–2021 के मध्य ‘मत्स्य उत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) जैसलमेर
(b) धौलपुर
(c) अलवर
(d) करौली
Answer: C
Q16. हाल ही में बिहार में हुई 55वीं वार्षिक कृषि कन्वेंशन में स्वर्ण पदक से सम्मानित कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलाधिपति कौन है?
(a) डॉ. के. एन. नाग
(b) प्रो. डी.सी. जोशी
(c) प्रो. देवेन्द्र शर्मा
(d) डॉ. डी. एन. झा
Answer: B
Q17. प्रदेश में 23 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किसने किया है?
(a) रामचंद्र दयाल
(b) अशोक गहलोत
(c) अशोक चांदना
(d) सुभाष गर्ग
Answer: C
Q18. प्रदेश के मरुस्थलीय जिलों में पेयजल संकट समाप्त करने के लिए जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) द्वारा योजना हेतु कितनी राशि तय की गई है?
(a) 1275 करोड़
(b) 1000 करोड़
(c) 980 करोड़
(d) 1120 करोड़
Answer:
Q19. देश का पहला टेस्टिंग रेलवे ट्रैक प्रदेश में कहाँ बनाया गया है?
(a) जैसलमेर से जोधपुर
(b) मेड़ता रोड़ से फुलेरा
(c) भगत की कोठी से लूनी
(d) गुढ़ा से सांभर
Answer: D
- जोधपुर मंडल के नावां में देश का पहला रेलवे ट्रायल ट्रैक बन रहा है।
- रेलवे की ओर से यह ट्रायल ट्रैक 25 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। रेलवे ने इस टेस्ट ट्रैक के लिए सांभर झील के पास गुढा और मीठड़ी तक का हिस्सा इसलिए चुना है क्योंकि यहां कभी रेल लाइन हुआ करती थी जिसे 1979 में बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया।
Q20. देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी ‘भारत गौरव रेल’ को किराए पर देकर चलाएगी?
(a) 180
(b) 170
(c) 160
(d) 210
Answer: A
Q21. राजस्थान हाईकोर्ट ने भारत में अस्थाई रूप से रहने वाले विदेशियों पर भी हो घरेलू हिंसा कानून लागू करने का निर्देश दिया है, देश में घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ था?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2005
Answer: D
येभी जरूर पढ़े
- भड़ला (Bhadla) में दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना