राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2021(Rajasthan Current Affairs November 2021): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2021 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।
करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है। वर्तमान मामलों को कवर करने के लिए सबसे अच्छा दैनिक समाचार पत्र है।
राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2021 (Rajasthan Current Affairs November 2021)
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2021
राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन राजस्थान खेल विभाग की ओर से किया जा रहा है.
खेल विभाग की ओर से 14 नवम्बर से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 खेलों में आयोजित की जाएगी
बालक और बालिका वर्ग में आयोजित होने वाले खेल
- टेनिस बॉल
- कबड्डी
- वॉलीबॉल
- क्रिकेट
- हॉकी
बालिका वर्ग में आयोजित होने वाले खेल
- खो-खो
बालक वर्ग में आयोजित होने वाले खेल
- शूटिंग वॉलीबॉल
प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व गांवों की टीम बनाई जाएगी।
खेलों में किसी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य खेलों को लेकर बजट में 30 करोड़ रुपये की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
चीफ जस्टिस अकील अब्दुल हमीद कुरैशी
12 अक्टूबर 2021 को चीफ जस्टिस अकील अहमद कुरैशी ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ग्रहण की। चीफ जस्टिस अकील अहमद कुरैशी को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई।
- चीफ जस्टिस अकील अहमद कुरैशी राजस्थान हाईकोर्ट के 38वें मुख्य न्यायाधीश है.
- चीफ जस्टिस अकील अब्दुल हमीद कुरैशी हाईकोर्ट के मौजूदा CJ इंद्रजीत महांति का स्थान लिया है.
- चीफ जस्टिस अकील अब्दुल हमीद कुरैशी 7 मार्च 2022 को रिटायर होने वाले हैं। उनका कार्यकाल करीब साढ़े पांच महीना का ही रहेगा।
- राजस्थान हाईकोर्ट के मौजूदा CJ इंद्रजीत महांति का तबादला त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कर दिया गया है.
- जस्टिस अकील अब्दुल हमीदकुरैशी का जन्म 7 मार्च 1960 को गुजरात में हुआ था. जस्टिस कुरैशी ने 1983 में LLB की थी. उसके बाद उन्होने गुजरात हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर की थी. बाद में वकील कोटे से मार्च 2005 में कुरैशी गुजरात हाईकोर्ट के जज बने. इसके बाद वो बॉम्बे हाईकोर्ट में भी जज रहे.
Rajasthan Current Affairs MCQ November 2021(Hindi)
Q1. पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से दिया जाने वाला ’कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार-2021’ किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) विजय वर्मा
(b) डॉ. प्रकाश खाण्डगे
(c) बांशीलाल खिलाड़ी
(d) a व b दोनों
Answer: D
Q2. केन्द्रीय खनन मंत्रालय द्वारा हाल ही में प्रदेश की किस कंपनी को ‘5 स्टार रेटेड माइांस’ पुरस्कार दिया गया है?
(a) हिंदुस्तान जिंक
(b) NMDC लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
(d) केयर्न इंडिया
Answer: A
Q3. पटियाला में चल रही 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर वर्ग में प्रदेश की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) शांभरी कुमारी
(b) माहेश्वरी चौहान
(c) दर्शना राठौड़
(d) अपूर्वी चंदेला
Answer: C
Q4. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप के निदेशक कौन है?
(a) दिनेश सेठी
(b) छतरपाल यादव
(c) निशांत जैन
(d) विमल शर्मा
Answer: A
Q5. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण –5 के दूसरे चरण के संबंध निम्न में से कौन-सा सही है?
(a) राज्य का लिंगानुपात 973 से 1009 हो गया है।
(b) स्कूल जाने वाली 6 वर्ष तथा उससे अधिक आयु की बालिकाओं का प्रतिशत बढ़कर 63.5 हुआ है।
(c) 6 से 59 महीनों के बच्चों में 71.5 प्रतिशत एनीमिया की वृद्धि हुई है।
(d) उपयुाक्त सभी
Answer: D
Q6. हाल ही में प्रदेश के किस प्रशासनिक अधिकारी को भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) दिनेश आबूसरिया
(b) प्रमोद कुमार
(c) दीपेंद्र बुडानिया
(d) बृजेंद्र ओला
Answer: A
Q7. राज्य में किस देश के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी?
(a) कनाडा
(b) स्वीडन
(c) डेनमार्क
(d) ब्रिटेन
Answer: C
Q8. प्रदेश की किस पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी को भारतीय खिलाड़ी स्क्वैश टीम का कोच बनाया गया है?
(a) सुरभि मिश्रा
(b) उर्वशी जोशी
(c) जोशना चिनप्पा
(d) दीपिका पल्लीकल
Answer: A
Q9. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्टडी टूर में देश के 50 विद्यार्थियों में प्रदेश से किसका चयन हुआ है?
(a) अनुपमा दाधीच
(b) सुरभि चौधरी
(c) सीमा कंवर
(d) प्रियंका सिंह नरुका
Answer: D
Q10. राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी दिव्यांग अधिकार नियम संशोधन-2021’ के अनुसार राज्य में अब पदोंन्नतियों में दिव्यांगों को कितने प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा?
(a) पाँच प्रतिशत
(b) दस प्रतिशत
(c) सात प्रतिशत
(d) चार दस प्रतिशत
Answer: D