WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Assistant Professor Exam 22/09/2021: Paper (Question With Solution)

Q41. राजस्थान राज्य में कृषि गणना, 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है

(1) 18.88 लाख

(2) 7.75 लाख

(3) 10.50 लाख

(4) 16.55 लाख

Answer – 2

Q 42.भू-उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार, राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :

(1) 8.04 प्रतिशत

(2) 6.28 प्रतिशत

(3) 8.35 प्रतिशत

(4) 7.82 प्रतिशत

Answer – 1

Q43. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमशः निम्न है :

(1) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत

(2) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत

(3) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत

(4) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत

Answer – 2

Q44. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना, राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी

(1) अलवर, भरतपुर एवं गंगानगर जिले

(2) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले

(3) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश

(4) राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र

Answer – 4

Q45. राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है?

(1) गागरिन, झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में है।

(2) लहासी, झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है।

(3) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूंदी जिले में है।

(4) हथियादेह, भवानी मंडी में एवं पीपलाद, बारां जिले में है।

Answer – 3

Q46. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी?

 (1) 6.5%

 (2) 4.75%

 (3) 7.2%

 (4) 5.65%

Answer – 4

Q47. राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है

(1) ₹ 50,000 करोड़

(2) ₹51,178.41 करोड़

(3) ₹45,415 करोड़

(4) ₹5,124.50 करोड़

Answer – 2

Q48. राजस्थान में भेड़ प्रजनन सुधार कार्यक्रम के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?

 (1) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत जैसलमेरी एवं सोनाड़ी भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।

(2) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत मारवाड़ी, जैसलमेरी एवं मगरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।

(3) ‘क्रॉस-प्रजनन’ के अन्तर्गत मगरा एवं मालपुरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है ।

(4) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत नाली एवं चोकला भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।

Answer – 4

Q49. रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?

(1) थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र

(2) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र

(3) नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र

(4) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र

Answer – 1

Q50. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है:

 (1) BPL महिलाओं को पेंशन

(2) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन

(3) SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेंशन

(4) 80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन

Answer – 2

Q51. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ निम्न से सम्बन्धित है:

(1) कम्प्यूटर ट्रेनिंग

(2) कौशल विकास

(3) बेरोजगारी भत्ता

(4) युवा के लिये लोन स्कीम

Answer – 3

Q52. राज्य स्तर अभियान ‘सम्वाद प्रोग्राम’ निम्न से सम्बन्धित है:

(1) अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी

(2) सभी जिलों के जिला प्रमुख

(3) विद्यालयों के प्रमुख एवं सभी शिक्षा अधिकारी

(4) सभी जिलों के DIG

Answer – 1

Q53.  ‘समग्र शिक्षा के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

(1) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।

(2) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

(3) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है।

(4) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

Answer – 4

Q54. खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है?

(1) भीलवाड़ा में मीणा

(2) बारां में सहरिया

(3) उदयपुर में खैरवा

(4) बारां में कथौड़ी

Answer – 1

Q55. देहली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?

 (1) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र

(2) जोधपुर-पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र

(3) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र

(4) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र

Answer – *

  • NOTE: प्रथम चरण में खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र एवं जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है

Q56. ‘टसर’ कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :

(1) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले

(2) कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले

(3) चित्तौड़, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले

(4) उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले

Answer – 1

Q57. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी, ‘राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020’ के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?

 (1) झुन्झुनु

(2) जयपुर

(3) बीकानेर

(4) जोधपुर

Answer – 1

  • Explanation:  ‘राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2021’ के अनुसार कोटा जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ है

Q58. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संबंधित है

(1) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।

(2) राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।

(3) SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना।

(4) SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना।

Answer – 1

Q59. ‘पिछवाइयाँ’ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है :

(1) बागरू

(2) बाड़मेर

(3) जयपुर

(4) नाथद्वारा

Answer – 4

Q60. केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

(1) तीसरा

(2) पहला

(3) चौथा

(4) दूसरा

Answer – 2

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!