RPSC Assistant Professor Exam 22/09/2021: Paper (Question With Solution)

Q21. किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई?

(1) 7वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956

(2) 5वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1954

(3) 8वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956

(4) 6ठा सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1955

Answer – 1

Q22. वर्ष 2020 में राजस्थान के राज्यपाल ने कितने अध्यादेश प्रख्यापित (जारी) किए हैं?

 (1) 08

 (2) 05

 (3) 11

 (4) 07

Answer – 1

Q23. राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं ?

(1) सुखदेव प्रसाद

(2) ओ.पी. मेहरा

(3) एम. चेन्नारेड्डी

(4) रघुकुल तिलक

Answer – 2

Q24. राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।

B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।

C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं, जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं।

(1) केवल B

(2) केवल A व B

(3) A, B व C

(4) केवल A व C

Answer – 2

Q25. राजस्थान के एकीकरण से पूर्व, निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?

(1) माणिक्य लाल वर्मा

(2) शोभाराम

(3) भोगी लाल पांड्या

(4) गोकुल लाल असावा

Answer – 3

  • भोगी लाल पांड्या इनको वांगड़ के गाँधी उपनाम से भी जाना जाता हे |

Q26. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं?

(1) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया

(2) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर

(3) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी

(4) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी

Answer – 3

Q27. निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 प्रभावी हुए?

(1) 01 अक्टूबर, 1952

(2) 16 जनवरी, 1952

(3) 31 दिसम्बर, 1952

(4) 15 अगस्त, 1952

Answer – 1

Q28. 15वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो-टेम (सामयिक) अध्यक्ष कौन थे?

(1) भंवर लाल मेघवाल

(2) प्रद्युम्न सिंह

(3) गुलाबचंद कटारिया

(4) परसराम मोरदिया

Answer – 3

Q29. राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, के द्वारा की जाती है

(1) राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ परामर्श कर भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।

(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा

(3) राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा

(4) राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मंत्रिपरिषद् के साथ परामर्श कर राज्यपाल द्वारा

Answer – 2

Q30. राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त, 1949 को शपथ दिलाई गई, उनमें से कौन सुमेलित नहीं है?

 (1) न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत : कोटा

(2) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर : जोधपुर

(3) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त : बीकानेर

(4) न्यायमूर्ति कँवर लाल बापना : जयपुर में

Answer – 1

Q31. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ?

(i) श्रीमती कान्ता कथुरिया

(ii) श्रीमती कमला भील

(iii) डॉ. (श्रीमती) प्रकाशवती शर्मा

(iv) श्रीमती दिव्या सिंह

 सही उत्तर का चयन कीजिये :

(1) केवल (ii) एवं (iii)

(2) केवल (i) एवं (ii)

(3) (i), (ii) एवं (iii)

 (4) केवल (i) एवं (iii)

Answer – 4

Q32. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल, 1994 में हुआ।

B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।

C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

(1) B व C

(2) केवल A

(3) A, B व C

(4) A व B

Answer – 1

  • Explanation:  भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 K के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग का गठन जुलाई, 1994 में किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग एक सांविधिक निकाय है। राजस्थान के प्रथम निर्वाचन आयुक्त श्री अमरसिंह राठौड़ को बनाया गया।

Q33. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हैं?

A.  वी. नारायणन

B. किशन पुरी

C. सांवलदान उज्जवल

D. मघराज कल्ला

 सही उत्तर का चयन कीजिए :

(1) A, B एवं C

(2) केवल A

(3) A, B, C एवं D

(4) केवल B

Answer – 1

Q34. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ की किस धारा के अन्तर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा?

 (1) 19(6)

 (2) 19(4)

 (3) 19(7)

 (4) 19(5)

Answer – 3

Q35. मुख्यमंत्री कार्यालय में फरवरी 2021 को यथा विद्यमान, निम्नांकित में से कौन आर्थिक सलाहकार हैं?

 (1) अरविंद मायाराम

(2) गोविंद शर्मा

(3) राजेश कुमार गुप्ता

(4) आरती डोगरा

Answer – 1

Q36. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:

I. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है।

II. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधिकतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है।

(1) I व II दोनों सही हैं।

(2) केवल I सही है।

(3) न तो I, न ही II सही है।

(4) केवल II सही है।

Answer – 1

Q37. निम्नांकित में से क्या राजस्थान संपर्क में सुशासन के आयाम के रूप में गलत चिह्नित है ?

(1) विश्वास

(2) पारदर्शिता

(3) ठोस सेवा-प्रदान प्रणाली

(4) शिकायत निवारण

Answer –1

Q38. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं :

A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार

B. आर्थिक अधिकार

C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार

 सही उत्तर का चयन कीजिए:

(1) केवल B एवं C

(2) केवल A एवं B

(3) A, B एवं C

(4) केवल A एवं C

Answer – 3

Q39. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी. जरूरी है।

II. जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है।

(1) I व II दोनों सही है।

(2) केवल I सही है।

(3) न तो I, न ही II सही है।

(4) केवल II सही है।

Answer – 4

Q40. भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में, राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था:

(1) 4.96 प्रतिशत

(2) 3.21 प्रतिशत

(3) 4.58 प्रतिशत

(4) 3.58 प्रतिशत

Answer – 1

Leave a Comment

x