WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Assistant Professor Exam 22/09/2021: Paper (Question With Solution)

RPSC Assistant Professor College Lecturer Exam 22/09/2021 Paper (Question With Solution): RPSC  Assistant Professor College Lecturer Exam paper 22/09/2021 General Studies of  Rajasthan paper with Solution (Answer Key )available. Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will hold the exam of Assistant Professor (College Lecturer) on 22 September 2021 in Rajasthan state.

Exam Name:  RPSC Assistant Professor College Lecturer Exam 2021

Post: Assistant Professor (College Lecturer)

Paper: General Studies of Rajasthan

Exam Organiser: RPSC (Rajasthan Public Service Commission)

Exam Date: 22/09/2021

Exam Timing: 10:00 AM to 12:00 PM

Toal Question: 100

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर कॉलेज व्याख्याता परीक्षा पेपर 2021

General Studies of Rajasthan (राजस्थान का सामान्य अध्ययन)


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?

(1) तालाबशाही – धौलपुर

(2) बन्ध बरेठा – भरतपुर

(3) गढ़ीसर – जोधपुर

(4) गलता – जयपुर

Answer – 3

  • Explanation:  गड़ीसर झील जिसे गड़सीसर झील भी कहा जाता है, राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित एक कृत्रिम झील है।

Q2. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ?

नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :

A. दौसा

B. चुरू

C. हनुमानगढ़

D. भीलवाड़ा

(1) B एवं D

 (2) A, B एवं

(3) B एवं C

 (4) A, C एवं D

Answer – 3

  • Explanation:  50 सेमी. समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दूष्टि से दो भागों में बाँटती है|

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं हैं?

 (2) कामनाथ – सिरोही

(2) जरगा – उदयपुर

(3) रघुनाथगढ़ – सीकर

(4) कुम्भलगढ़ – राजसमंद

Answer – 1

राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख चोटियाँ

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?

नदी     –    उद्गम स्थल

(1) बाणगंगा – खमनौर पहाड़ियाँ

(2) साबी – सेवर पहाड़ियाँ

(3) सोम – बीछामेड़ा

(4) कान्तली – खण्डेला पहाड़ियाँ

Answer – 1

  • Explanation:  बाणगंगा नदी का उद्गम जयपुर जिले की बैराठ की पहाड़ियों से होता है। इसे ‘अर्जुन की गंगा’ भी कहा जाता है। इस नदी का पानी भरतपुर में घना पक्षी राष्ट्रीय उद्यान में भूमिगत होकर नम भूमि का निर्माण करता है। इसे ताला नदी भी कहा जाता है| यह राजस्थान के तीन जिलों जयपुर, दौसा एवं भरतपुर में बहती है।

Q5. राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराइट भण्डार है:

 (1) दौसा

(2) भीलवाड़ा

(3) सीकर

(4) राजसमन्द

Answer – 3

Q6. राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है –

(1) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा

(2) झामरकोटड़ा, उदयपुर

(3) बेरी, अजमेर

(4) कोलायत, बीकानेर

Answer – 2

Q7. निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल (बोसवालिया सेराता) के वन पाये जाते है?

(1) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़

(2) सवाई माधोपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली

(3) अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही

(4) टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर

Answer – 3

Q8. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा-अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है?

(1) चम्बल प्रदेश

(2) गोडवाड़ प्रदेश

(3) मारवाड़ प्रदेश

(4) शेखावाटी प्रदेश

Answer – 1

Q9. राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है :

   ग्रामीणनगरीय

(1) 19.1 – 30.8

 (2) 19.0 – 29.0

 (3) 20.8 – 21.8

 (4) 18.8 – 27.4

Answer – 2

राजस्थान जनगणना (Census of Rajasthan) – 2011

Q10. किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है?

(1) बीकानेर

(2) नागौर

(3) जोधपुर

(4) झुन्झुनू

Answer – 2

राजस्थान के आखेट (शिकार) निषिद्ध क्षेत्र

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?

      नस्लपशु

(1) भैंस – महसाना

(2) ऊँट – नाचना

(3) बकरी – नाली

(4) भेड़ – खेरी

Answer – 3

Explanation:  नाली भेड़ की नस्ल है।

Q12. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है।

(1) अजमेर

(2) झुन्झुनु

(3) भीलवाड़ा

(4) पाली

Answer – 4

  • Explanation:  पाली जिले की ग्रामीण जनसंख्या में लिंगानुपात 1003 है, जो राज्य में सर्वाधिक हैं।

Q13. भीखा-भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है?

(1) घग्गर

(2) यमुना

(3) माही

(4) बनास

Answer – 3

Explanation:  राजस्थान के डूंगरपुर ज़िले में हैं। इस नहर परियोजना को 2002 में केन्द्रीय जल आयोग ने स्वीकृति प्रदान की थी। इससे डूंगरपुर ज़िले में लगभग 21000 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है।

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?

   उद्योग अवस्थिति

(1) सीमेन्ट – मोड़क

(2) स्टेट वूलन मिल – चुरू

(3) सूती वस्त्र – ब्यावर

(4) पानी के मीटर – जयपुर

Answer – 2

  • Explanation:  स्टेट वूलन मिल बीकानेर जिले में स्थित है।

Q15. जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के मुख्यत: कौन से जिले में अवस्थित है?

(1) सवाई माधोपुर

(2) चित्तौड़गढ़

(3) झालावाड़

(4) बारां

Answer – 2

Explanation:  यह अभयारण्य कोटा,चितौड़गढ़,बूंदी में है।

Q16. मक्का राजस्थान के मुख्यतः कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है?

(1) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र

(2) उत्तरी क्षेत्र

(3) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र

(4) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र

Answer – 3

Q17. रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?

(1) दौसा

(2) पाली

(3) झालावाड़

(4) जैसलमेर

Answer – 2

Q18. निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

(1) अनुच्छेद 154 – राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति

(2) अनुच्छेद 153 – राज्यपाल का पद

(3) अनुच्छेद 155 – राज्यपाल को पद से हटाया जाना

(4) अनुच्छेद 156 – राज्यपाल की पदावधि

Answer – 3

  • Explanation:  अनुच्छेद 155- राज्यपाल की नियुक्ति: राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा

Q19. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है?

(1) जैसलमेर

(2) बीकानेर

(3) जोधपुर

(4) चुरू

Answer – 2

  • Explanation:  बीकानेर जिले में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन लूणकरणसर में होता है लूणकरणसर को राजस्थान का राजकोट कहा जाता है

Q20. राजस्थान में किस वर्ष में अकाल/सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी?

(1) 2009-10

 (2) 1991-92

 (3) 2015-16

 (4) 2002-03

Answer – 4

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!