WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC ACF FRO exam paper 18 February 2021 – Paper 1 (shift 1) Question With Solution

RPSC ACF FRO exam paper 18 February 2021 – Paper

Q61. श्वेत फुफ्फुस कैंसर का मूल कारण है

(1) ऐस्बेस्टॉस

(2) कपास के रोएँ

(3) सिलिका

(4) कागज की लुगदी

उत्तर – 1

Q62. उत्तरोत्तर पोषक स्तरों में आविषाक्त की सान्द्रता में वृद्धि कहलाती है

(1) जैव-संचयन

(2) जैव-आवर्धन

(3) जैव-उत्पादकता

(4) जैव-संश्लेषण

उत्तर – 2

Q63. निम्न में से विद्युत शक्ति का मात्रक नहीं है

(A) जूल/सेकण्ड

(2) वॉट

(3) किलो वॉट घण्टा

(4) अश्वशक्ति (हॉर्स पॉवर)

उत्तर – 3

Q64. अधिकांश Bt आविष कीट-समूह-विशिष्ट होते हैं। इस आविष को कोडित करने वाले जीन का नाम है

(1) cry

 (2) dry

 (3) fty

 (4) gry

उत्तर – 1

Q65. निम्नलिखित में से कार्बन के अपररूपों का चयन कीजिए:

A. ग्रेफीन

B. फुलेरीन

C. कार्बोरन्डम

D. डायमंड

E. कार्बाइन

(1) A, B, D व E

 (2) A, C व D

 (3) A, B, C, D

 (4) A, B व C

उत्तर – 1

Q66. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्लीय लवण है?

(1) सोडियम क्लोराइड

(2) सोडियम कार्बोनेट

(3) अमोनियम क्लोराइड

(4) पोटैशियम सल्फेट

उत्तर – 3

Q67. पदार्थ की चौथी अवस्था माना जाना संदर्भित है

(1) शुष्क बर्फ से

(2) एलपीजी से

(3) पारे से

(4) प्लाज्मा से

उत्तर – 4

पदार्थ की चार अवस्थाएं

  • पदार्थ की चार अवस्थाएं होती हैं. ठोस, द्रव, गैस और प्लाज्मा. प्लाज्मा गैसीय अवस्था ही होती है, लेकिन यह आयनित होती है. बताया जाता है कि तारे प्लाज्मा से ही बने होते हैं. ब्रह्मांड में 96% प्लाज्मा ही है

पांचवी अवस्था बोस-आइंस्टीन कन्डनसेट

Q68. प्राकृतिक रबर बहुलक है

(1) इथाइलीन का

(2) आइसोप्रीन का

(3) स्टाइरीन का

(4) विनाइल क्लोराइड का

उत्तर – 2

Q69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से कीजिए:

सूची-I                           सूची-II

 A. पावागढ़ सौर पार्क (i) गुजरात

B. चरका सौर पार्क     (ii) राजस्थान

C. भड़ला सौर पार्क     (iii) तमिलनाडु

D. कामुथी सौर पार्क   (iv) कर्नाटक

 कूट: A B C D

 (1) (i) (iii) (iv) (ii)

 (2) (ii) (iv) (iii) (i)

 (3) (iii) (ii) (i) (iv)

 (4) (iv) (i) (ii) (iii)

उत्तर – 4

Q70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही कथन का चयन कीजिए:

A. ग्रेफाइट ऊष्मा व विद्युत का अच्छा चालक है।

B. ग्रेफाइट ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।

C. डायमण्ड ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।

D. डायमण्ड ऊष्मा व विद्युत का कुचालक है

 कूट

(1) A व D

 (2) A व C

 (3) B व C

 (4) B व D

उत्तर – 1

Q71. अप्रैल से सितम्बर 2020 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था के अर्द्धवार्षिक समीक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?

(1) राजकोषीय घाटा 33,109 करोड़ रुपये था।

(2) कर राजस्व 11.87 प्रतिशत गिर गया।

(3) गैर-कर राजस्व 45 प्रतिशत गिर गया।

(4) राज्य जीएसटी 25.48 प्रतिशत नीचे चला गया।

उत्तर – 3

Q72. FM प्रसारण के लिए आवृत्ति बैंड होता है:

 (1) 540-1600 kHz

 (2) 74-216 MHz

 (3) 5.925-6.425 GHz

 (4) 88-108 MHz

उत्तर – 4

Q73. वर्ष 2020 के लिए गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(1) कॉपर प्राइवेट लिमिटेड को

(2) एयरपोर्ट ऑथोरिटि ऑफ इंडिया को

(3) लैड और जिंक माइन्स लिमिटेड को

(4) स्टील ऑथोरिटि ऑफ इंडिया लिमिटेड को

उत्तर – 4

Q74. किशन बाग एक नवनिर्मित रेगिस्तान पार्क ____ में स्थित है।

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) बाड़मेर

(4) जैसलमेर

उत्तर – 1

  • शहर के विद्याधर नगर में स्थित स्वर्ण जयन्ती गार्डन के समीप किशनबाग गांव में नाहरगढ की तलहटी में प्राकृतिक रूप से बने रेत के टीबो के रूप में अनुपयोगी पड़ी जेडीए की भूमि, जो कि तीन तरफ से कच्ची बस्तियों से भी घिरे होने के कारण अतिक्रमण होती जा रही थी, पर 64.30 हैक्टर क्षेत्रफल में किशनबाग वानिकी परियोजना विकसित की गयी है

Q75. आजीविका पर एक मिशन की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है

(1) मध्यप्रदेश

(2) ओडिशा

(3) राजस्थान

(4) बिहार

उत्तर – 3

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन – ग्रामीण विकास मंत्रालय का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने जून, 2011 में आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की शुरूआत की थी। आजीविका-एनआरएलएम का मुख्य उददेश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। इसके लिए मंत्रालय को विश्व बैंक से आर्थिक सहायता मिलती है।

Q76. ‘पराक्रम दिवस’ किसकी स्मृति में मनाया जाता है?

(1) चंद्रशेखर आज़ाद

(2) भगतसिंह

(3) सुभाषचंद्र बोस

(4) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – 3

  • केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, यह प्रतिवर्ष 23 जनवरी को मनाई जाती है।
  • सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। उनकी माता का नाम प्रभावती दत्त बोस और पिता का नाम जानकीनाथ बोस था।

Q77. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :

 (i) योजना 1.10 करोड़ परिवारों को सुरक्षा प्रदान करेगी।

(ii) उपचार के लिए उपलब्ध पैकेजों को बढ़ाकर 1575 किया जा रहा है।

 कूट में से सही उत्तर को चुनिए :

(1) केवल कथन (i) सत्य है।

(2) केवल कथन (ii) सत्य है।

(3) ना तो (i) ना ही (ii) सत्य है।

(4) दोनों कथन सत्य हैं।

उत्तर – 1

Q78. डीआरडीओ ने 22 जनवरी, 2021 को किस हथियार का सफल परीक्षण किया।

(1) साव (SAAW)

(2) आर्य

(3) वारसा

(4) शक्ति

उत्तर – 1

‘Smart Anti Airfield Weapon’ का निर्माण अनुसंधान केंद्र इमारत (Research Centre Imarat), DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से किया गया है। यह ऐसा पहला स्मार्ट हथियार है जिसे Hawk-Mk132 एयरक्राफ्ट से दागा गया है। हॉक-आई प्लेटफ़ॉर्म HAL के स्वामित्व में है और CSIR लैब्स और DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित हथियारों और प्रणालियों के प्रमाणन के लिए उपयोग किया जाता है।

Q79. ग्लोबल फायर पावर सूचकांक – 2021 के अनुसार वैश्विक सूचकांक में भारतीय सेना ने कौन-सा स्थान अर्जित किया है ?

(1) द्वितीय

(2) तृतीय

(3) चतुर्थ

(4) पाँचवाँ

उत्तर – 3

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में देशों को उनकी संभावित सैन्य ताकत के आधार पर रैंक किया जाता है। इस सूचकांक में भारत को चौथा स्थान दिया गया है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 138 देशों को रैंक किया गया है।

  • अमेरिका सूचकांक में सबसे ऊपर है।
  • अमेरिका के बाद रूस दूसरे स्थान पर है
  • रूस के बाद चीन तीसरे स्थान पर है,

Q80. उस व्यक्ति व्यक्ति को पहचानिए, जिसे 2021 में पदम विभूषण प्रदान किया गया है।

(1) तरुण गोगोई

(2) रामविलास पासवान

(3) केशुभाई पटेल

(4) सुदर्शन साहू

उत्तर – 4

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!