RPSC ACF FRO exam paper 18 February 2021 – Paper 1 (shift 1) Question With Solution

RPSC ACF FRO exam paper 18 February 2021 – Paper

Q21. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ गंगा नदी तंत्र का भाग नहीं हैं ?

A. मेज नदी

B. मैनाल नदी

C. मोरेन नदी

D. मानसी नदी

E. याजम नदी

 कूट :

 (1) केवल E

 (2) B एवं C

 (3) C एवं E

 (4) C, D एवं E

उत्तर – 3

Q22. भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017 के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक व न्यूनतम वन क्षेत्र पाया जाता है ?

सर्वाधिक – न्यूनतम

(1) बारां – चुरू

(2) उदयपुर – चुरू

(3) बाँसवाड़ा – सीकर

(4) अलवर – जैसलमेर

उत्तर – 2

  • राजस्थान में वन क्षेत्र का विस्तार 32,737 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्र है जो राज्य के कुल क्षेत्र का 9.57 प्रतिशत और भारत के वन क्षेत्र का करीब 4.27 प्रतिशत है।
  • प्रदेश में सर्वाधिक वन क्षेत्र उदयपुर जिले में 2757.54 वर्ग किमी है। उसके बाद प्रतापगढ़ जिले में है जिसका विस्तार 1037.91 वर्ग किमी है। इसके पश्चात् अलवर तथा बारां जिलें है। सबसे कम वन क्षेत्र चूरू जिले में है, जिसका विस्तार 82 वर्ग किमी में है।

Q23. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?

(1) लूनी-जवाई बेसिन – गोडवाड़ प्रदेश

(2) चम्बल बेसिन – उत्खात भूमि

(3) माही बेसिन – छप्पन मैदान

(4) बनास बेसिन – बांगड़ प्रदेश

उत्तर – 4

  • शेखावाटी का चूरू,सीकर और झुंझुनूं का क्षेत्र बांगड़ कहलाता है।

Q24. दशकों से राजस्थान तामड़ा उत्पादन में अग्रणी रहा है। इसकी खानें प्रमुखतः स्थित हैं

(1) टोंक व जोधपुर में

(2) जयपुर व अलवर में

(3) जयपुर व दौसा में

(4) टोंक व अजमेर में

उत्तर – 4

अन्य नाम रक्त मणि, गारनेट

  • तामड़ा एक बहुमूल्य रत्न है जो लाल, गुलाबी पारदर्शी पत्थर के रूप में प्राप्त होता है। यह जैम व अब्रेसिव 2 प्रकार का होता है। राज्य में जैम किस्म का तामड़ा अधिक मिलता है।
  • राजस्थान के प्रमुख तामड़ा उत्पादक क्षेत्र
  • तामड़ा उत्पादन में राजस्थान का एकाधिकार है। इसका सर्वाधिक उत्पादन राजमहल (टोंक) में होता है।
  • टोंक (राजमहल, कल्याणपुरा ),भीलवाड़ा (कमलपुरा, दादिया, बलिया-खेड़ा), अजमेर (सरवाड़, बरबारी)

Q25. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I                                       सूची-II

 (ऊर्जा परियोजना)                  (अवस्थिति)

A. भड़ला सोलर पार्क              (i) खीवंसर, नागौर

B. अवशिष्ट ऊर्जा परियोजना (ii) देवगढ़, प्रतापगढ़

C. पवन ऊर्जा परियोजना       (iii) बालोतरा, बाड़मेर

D. सौर ऊर्जा परियोजना         (iv) फलौदी, जोधपुर

 कूट : A B C D

 (1) (iii) (iv) (ii) (i)

 (2) (iv) (iii) (ii) (i)

 (3) (iv) (iii) (i) (ii)

 (4) (i) (ii) (iii) (iv)

उत्तर – 2

Q26. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिले क्रमशः न्यूनतम ग्रामीण एवं

शहरी दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर दर्शाते हैं ?

(1) गंगानगर एवं झुंझुनूं

(2) कोटा एवं डूंगरपुर

(3) डूंगरपुर एवं कोटा

(4) झुंझुनूं एवं सीकर

उत्तर – 2

Q27. सुन्धामाता कन्जर्वेशन रिजर्व स्थित है

(1) सिरोही, जालौर

(2) जालौर, जोधपुर

(3) बाड़मेर, जालौर

(4) सीकर, झुंझुनूं

उत्तर – 1

Q28. नवलखा झील राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?

 (1) कोटा

(2) बारां

(3) बूंदी

(4) झालावाड़

उत्तर – 3

Q29. भानगढ़ व सिरावास श्रेणियाँ स्थित हैं

(1) उत्तरी अरावली

(2) मध्य अरावली

(3) दक्षिणी अरावली

(4) पश्चिमी अरावली

उत्तर – 1

अरावली पर्वतमाला की प्रमुख चोटियाँ

Q30. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा नगर भारत सरकार के ‘सोलर सिटी विकास

कार्यक्रम’ का हिस्सा नहीं है ?

(1) अजमेर

(2) जयपुर

(3) जोधपुर

(4) उदयपुर

उत्तर – 4

  • राजस्थान की प्रथम सौर नीति अप्रैल 2011 को स्वीकृत की गई ।
  • सौर ऊर्जा नीति को लागू करने चाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य है ।
  • राज्य का प्रथम सोर ऊर्जा विद्युतकृत गांव नया गांव ( जयपुर ) है ।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन एवं नव्यकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय द्वारा राज्य के जयपुर, जोधपुर, अजमेर शहरों को सोलरसिटी घोषित किया गया है ।

Q31. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से वाक्य सही हैं ?

A. राजस्थान की 24.9% जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में रहती है।

B. राजस्थान के शहरी क्षेत्रों का लिंगानुपात 914 है।

C. राजस्थान में अधिकतम बाल लिंगानुपात बांसवाड़ा जिले में पाया जाता है।

D. राजस्थान में सन् 2001 से 2011 के बीच जनसंख्या घनत्व में 35 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर बढ़ोतरी हुई।

 कूट :

 (1) A, B एवं D

 (2) A, C एवं D

 (3) B, C एवं D

 (4) A, B, C एवं D

उत्तर – 4

Q32. मूल्यहास को यह भी कहते हैं

(1) स्थिर पूँजी संचय

(2) स्थिर पूँजी का व्यय

(3) स्थिर पूँजी का उपभोग

(4) स्थिर पूँजी का स्टॉक

उत्तर – 3

Q33. मानव विकास रिपोर्ट (2018) के अनुसार विश्व के 189 देशों में मानव विकास में भारत की कोटि (रैक) क्या है ?

 (1) 116

 (2) 130

 (3) 153

 (4) 187

उत्तर – 2

मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी की जाती है

मानव विकास सूचकांक (Human Development Index-HDI) तीन मूल आयामों में प्रत्येक देश की उपलब्धियों का समग्र पैमाना है:

  1. प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (GNI) द्वारा मापा जाने वाला जीवन स्तर।
  2. जन्म के समय जीवन प्रत्याशा द्वारा मापा गया स्वास्थ्य।
  3. वयस्क आबादी के बीच शिक्षा के वर्षों के हिसाब से शिक्षा का स्तर तथा बच्चों के लिये स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष।

Note: मानव विकास सूचकांक 2020 में 189 देशों की सूची में भारत 131वें पायदान पर है।

Q34. 2001 से 2011 के मध्य भारत में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर थी

(1) 21.5%

(2) 17.7%

(3) 17.5%

(4) 17.2%

उत्तर – 2

  • राजस्थान में दशकीय वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत है जो भारत की वृद्धि दर 17.7 प्रतिशत की तुलना में उच्चवृद्धि दर है।

Q35. भारत में वर्ष 2016-17 में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले तीन राज्य कौन से थे?

(1) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक

(2) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब

(3) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा

(4) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश

उत्तर – 1

Q36. बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद =C+I+G+(X-M), सकल घरेलू उत्पाद की माप की

निम्न विधियों में से इस विधि का चयन कीजिए:

 (1) उत्पाद विधि

(2) व्यय विधि

(3) आय विधि

(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

Q37. किस कम्पनी को वस्तु एवं सेवा कर के तंत्र के लिए प्रबन्धित सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(1) इन्फोसिस

(2) टी.सी.एस.

(3) विप्रो

(4) ओरेकल

उत्तर – 1

Q38. प्रधानमंत्री मद्रा योजना (PMMY) के अन्तगत अपना उद्यम शुरू करने के लिए छोटी रकम के कर्ज़ स्वीकृत किए जाते हैं। अधिकतम रकम स्वीकृत की जा सकती है वह है :

(1) ₹ 5 लाख

(2) ₹ 10 लाख

(3) ₹ 12 लाख

(4) ₹ 15 लाख

उत्तर – 2

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया था।

  • इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन मुहैया कराए जाते हैं जो कि शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन एवं तरुण मुद्रा लोन है। शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन मुहैया कराया जाता है। किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मुहैया कराया जाता एवं तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹500000 से ₹1000000 तक का मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया जाता है।

Q39. निम्न में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

(1) कार्बन डाइऑक्साइड

(2) कार्बन मोनोक्साइड

(3) मीथेन

(4) नाइट्रस ऑक्साइड

उत्तर – 2

  • ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और अंततः भूमंडलीय ऊष्मीकरण के लिए उत्तरदायी होती हैं
  • इनमें कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रस आक्साइड, मीथेन, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, वाष्प, ओजोन आदि ग्रीन हाउस गैस है

Q40. भूमण्डलीय ऊष्मीकरण सम्मेलन के सन्दर्भ में यू.एन.एफ.सी.सी. का पूर्ण रूप क्या है?

(1) यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज

(2) यूनाइटेड नेशन्स फेडेरेशन कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज

(3) यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज

(4) यूनाइटेड नेशन्स फेडेरेशन सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज

उत्तर – 1

  • संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज  9 मई 1992 को अपनाया गया एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संधि है और 3 से 14 जून 1992 तक रियो डी जनेरियो में पृथ्वी शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षर के लिए खोला गया। इसके बाद 21 मार्च 1994 को लागू हुआ। पर्याप्त संख्या में देशों ने इसकी पुष्टि की थी। यूएनएफसीसीसी का उद्देश्य “वातावरण में ग्रीनहाउस गैस सांद्रता को एक स्तर पर स्थिर करना है जो जलवायु प्रणाली के साथ खतरनाक मानवजनित हस्तक्षेप को रोक देगा”। फ्रेमवर्क अलग-अलग देशों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर गैर-बाध्यकारी सीमा निर्धारित करता है

Leave a Comment

x