राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Q51. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर शेष बचा हुआ भू-भाग (अजमेर व आबू) राजस्थान में मिलाया गया-

(A) देवनारायण राव समिति

(B) शंकरराव देव समिति

(C) सत्यनारायण राव समिति

(D) फजल अली समिति

Answer: D

Q52. राजस्थान के एकीकरण प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी-

(A) 284 लाख रूपये

(B) 184 लाख रूपये

(C) 324 लाख रूपये

(D) 180 लाख रूपये

Answer: B 

Q53. राजस्थान की किस रियासत को पं. जवाहर लाल नेहरू ने विश्व का आठवां आश्चर्य कहा था-

(A) झालावाड़

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) कोटा

Answer: C

Q54. निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित सरकारी कार्यालयों के साथ सुम्मेलित कीजिए –

अ. भरतपुर   1. हाईकोर्ट

ब. जोधपुर   2. शिक्षा विभाग

स. बीकानेर   3. खनिज विभाग

द. उदयपुर   4. कृषि विभाग

(A) अ 1, ब 4, स 3, द 2

(B) अ 4, ब 1, स 2, द 3

(C)  अ 4, ब 2, स 3 द 1

(D) अ 2, ब 1, स 4, द 3

Answer: B

Q55. 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का मुख्य मंत्री बनाया गया था –

(A) गोकुल भाई भट्ट

(B) गोकुल लाल असावा

(C) जय नारायण व्यास

(D) हीरालाल शास्त्री

Answer: B 

Q56. 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ में निम्नलिखित देशी रियासतों का कौन सा समूह सम्मिलित नहीं था –

(A) उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़

(B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक

(C) कोटा, बून्दी, झालावाड़, शाहपुरा

(D) कोटा, बून्दी, किशनगढ़, शाहपुरा

Answer: A 

Q57. राजस्थान में अजमेर के विलय के समय वहां का मुख्यमंत्री कौन था –

(A) हरिभाऊ उपाध्याय

(B) बालकृष्ण कौल

(C) हरविलास शारदा

(D) हीरालाल शास्त्री

Answer: A

Q58. अजमेर के राजस्थान में विलय से पूर्व अजमेर की विधानसभा में सदस्यों की संख्या कितनी थी –

(A) 30

(B) 28

(C) 37

(D) 32

Answer: A 

Q59. राजस्थान के गठन के विभिन्न चरणों एवं उनके गठन की तिथियों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है –

(A) संयुक्त् वृहद चरण – 15 मार्च, 1948

(B) षष्टम चरण – जनवरी, 1950

(C) प्रथम चरण (मत्स्य संघ) – 18 मार्च, 1948

(D) वर्तमान राजस्थान – 1 नवम्बर, 1956

Answer: A

Q60.  18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन समारोह किस दुर्ग में हुआ था –

(A) बाला किला दुर्ग

(B) मेहरानगढ़ दुर्ग

(C) नाहरगढ़ दुर्ग

(D) लोहागढ़ दुर्ग

Answer: D  

Leave a Comment

x