राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Q31. मत्स्य-संघ के निर्माण से सम्बद्ध निम्न में से कौन सा कथन असत्य है –

(A) मत्स्य-संघ का निर्माण राजस्थान के एकीकरण का प्रथम चरण था।

(B) ‘मत्स्य-संघ’ नाम के. एम. मुंशी द्वारा दिया गया।

(C) मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत थे।

(D) मत्स्य संघ के राजप्रमुख करौली के महाराजा थे।

Answer: D 

Q32. राजस्थान की वे रियासतें, जो पाकिस्तान में मिलना चाहती थीं-

(A) धौलपुर व करौली

(B) जयपुर व बीकानेर

(C) जैसलमेर व जोधपुर

(D) धौलपुर व जैसलमेर

 Answer: D 

Q33. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?

(A) सबसे बड़ी रियासत (क्षेत्रफल) – जोधपुर

(B) राज्य की सबसे छोटी रियासत – धौलपुर

(C) राज्य की सबसे नवीन रियासत – झालावाड़

(D) राज्य की सबसे प्राचीन रियासत – मेवाड़

Answer: B

 Q34. निम्नलिखित में से किसे मत्स्य संघ का राजप्रमुख नियुक्त किया गया –

(A) करौली का महाराजा

(B) भरतपुर का महाराजा

(C)  धौलपुर का महाराजा

(D) अलवर का महाराजा

Answer: C  

Q35.  18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया –

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सी. राजगोपालाचारी

(D) वी.पी. मेनन

Answer: B

Q36. भारत संघ में अधिमिलन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले राजस्थान के प्रथम शासक कौन थे –

(A) बीकानेर के सादुलसिंह प्रथम

(B) धौलपुर के उदयभान सिंह

(C) जोधपुर के राजा हनुवंतसिंह

(D) किशनगढ़ के महाराजा सुमेरसिंह

Answer: A

Q37. सिरोही का राजस्थान संघ में विलय कितने चरणों में हुआ –

(A) पांच

(B) तीन

(C) चार

(D) दो

Answer: D  

Q38. मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने –

(A) 1948

(B) 1947

(C) 1956

(D) 1949

Answer: D

Q39. संयुक्त राजस्थान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था –

(A) गोकुललाल असावा

(B) महाराजा राणा उदयभान सिंह

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) माणिक्यलाल वर्मा

Answer: D 

Q40. जोधपुर के कौन से शासक अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे –

(A) महाराजा भीमसिंह

(B) महाराजा उम्मेदसिंह

(C) महाराजा हनुवन्तसिंह

(D) महाराजा भोपालसिंह

Answer: C  

Leave a Comment

x