राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Q21.  कौनसी रियासतों को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया?

(A) भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़

 (B) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, टोंक

 (C) अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर,

 (D) अलवर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़

Answer: C 

Q22. राजस्थान एकीकरण में भरतपुर, धौलपुर रियासतों पर जनता की राय जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, उस कमेटी में कौन सम्मिलित नहीं था?

 (A) आर. एस सैनी

 (B) प्रभूदयाल

 (C) डा. शंकर राव देव

 (D) आर. के सिद्धावा

Answer: A

Q23. डॉक्टर शंकर देव राय समिति का गठन कौनसी रियासतों  की जनता की राय जानने के किया गया?

(A) भीलवाड़ा, बूंदी

(B) कोटा, झालावाड़

(C) भरतपुर, धौलपुर

(D) जयपुर, जोधपुर

Answer: C

Q24. डॉक्टर शंकर देव राय समिति में कितने सदस्य थे?

(A) तीन

(B) चार

(C) पांच

(D) दो

Answer: A

Q25. डॉक्टर शंकर राय देव कमेटी की सिफारिश पर कौनसा संघ बनाया गया?

(A) संयुक्त राजस्थान

(B) मत्स्य संघ

(C) पूर्व राजस्थान

(D) संयुक्त वृहत्तर राजस्थान

Answer: D  

Q26. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत कौनसी थी?

(A) जयपुर

(B) धौलपुर

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Answer: C    

Q27. राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत का विलय कब हुआ?

(A) 15 मई, 1949

(B) 30 मार्च, 1949

(C) 18 अप्रैल, 1948

(D) 1 नवंबर, 1956

Answer: C

Q28. राजस्थान के प्रथम एवं अंन्तिम महाराज प्रमुख थे?

 (A) महाराजा भूपाल सिंह         

 (B) महाराजा मानसिंह II

 (C) महाराजा उदभान सिंह

 (D) सवाई जयसिंह

 Answer: A

Q29. रियासती विभाग की स्थापना कब की गई?

 (A) 5 जुलाई 1947

 (B) 9 अक्टूबर 1948

 (C) 10 जुलाई 1947

 (D) 26 जनवरी 1950

 Answer: A 

व्याख्या

  • देशी रियासतों से संबंधित समस्याओं का हल करने करने के लिए 5 जुलाई 1947 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व मे रियासती विभाग कि स्थापना कि गई। रियासती विभाग के सचीव V.P. मेनन थे।

  Q30. मत्स्य संघ का उद्घाटन कब किया गया?

 (A) 18 मार्च 1948

 (B) 18 जुलाई 1948

 (C) 20 फरवरी 1948

 (D) 18 मई 1948

 Answer: A

व्याख्या

  • ‘मत्स्य संघ’ का विधिवत् उद्घाटन 18 मार्च, 1948 ई. को एन वी. गॉडगिल (नरहरि विष्णु गॉडगिल) के द्वारा लौहागढ़ दुर्ग (भरतपुर) में किया गया। मतस्य संघ की राजधानी अलवर को बनाया गया।

Leave a Comment

x