WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न(MCQs): राजस्थान एकीकरण से संबंधितमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान एकीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ। राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ। राजस्थान के एकीकरण में 8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा।

राजस्थान एकीकरण के समय राजस्थान में कुल 19 रियासते 3 ठिकाने और एक केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था।

राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)-https://myrpsc.in/

Q1. 5 जनवरी 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का प्रशासन ……. सरकार को सौंपा?

(A) राजस्थान  

(B) मध्य प्रदेश

(​C) बम्बई

(D) उत्तर प्रदेश

Answer: C

Q2. 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री बनाया गया था?

(A)  गोकुल लाल असावा

(B)  हरिदेव जोशी

(C)  शोभाराम कुमावत

(D)   हीरालाल शास्त्री

Answer:  A

Q.3 टॉडगढ़ को राजस्थान में कब सम्मिलित किया गया?

(A) 1948 ई.

(B) 1950 ई.

(C) 1956 ई.

(D) 1949 ई.

Answer: C

Q4. वृहत राजस्थान के प्रधानमंत्री थे?

(A) जयनारायण व्यास

(B) शोभाराम कुमावत

(C) हरिदेव जोशी

(D) हीरालाल शास्त्री

Answer: D

Q5. वृहद राजस्थान के “महाराजा प्रमुख” कौन नियुक्त किये गए थे?

(A) महराजा भूपालसिंह

(B) महाराजा उदयसिंह

(C) महाराजा मानसिंह II

(D) महाराजा भीम सिंह

Answer:  A

Q6. एकीकरण की प्रक्रिया में सबसे अंत में कौन सी रियासत शामिल हुई?

(A) जयपुर

(B) बीकानेर

(C) प्रतापगढ़

(D) सिरोही

Answer: D

Q7. बांसवाड़ा के किस शासक ने कहाँ “मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”

(A) चन्द्रवीर सिंह     

(B) हनुवंतसिंह

(C) भीम सिंह 

(D) चन्द्रसेन

Answer: A

Q8. राजस्थान के एकीकरण के समय गंगानगर किस रियासत का भाग था?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) हनुमानगढ़

(D) बीकानेर

Answer: D

Q9. किसके सुझाव पर”मत्स्य संघ” नाम रखा गया।

(A) कन्हैयालाल माणिक्यलाल मुंशी

(B) शोभाराम कुमावत

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) जयनारायण व्यास

Answer:  A

Q10. राजस्थान के एकीकरण के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे?

(A) महाराजा हनुवंत सिंह

(B) महाराजा भीम सिंह

(C) महाराजा मानसिंह II

(D) महाराजा सार्दुलसिंह

Answer:  A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!