राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Q61. सर्वप्रथम किसने 1939 ई. में राजस्थान की रियासतों के समूहीकरण व एकीकरण के प्रश्न को उठाया-

(A) भीमसिंह

(B) लाॅर्ड लिनलिथिगो

(C) लार्ड एल्गिन द्वितीय

(D) के. एम. मुंशी

Answer: B  

Q62. देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार प्राप्त हुआ था –

(A) स्वतंत्र भारत के संविधान द्वारा

(B) ब्रिटिश सरकार के द्वारा

(C)  भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा

(D)  राजाओं ने स्वतः अधिकार प्राप्त कर लिया था

Answer: C

Q63. अजमेर-मेरवाड़ा का राजस्थान में कब विलय हुआ –

(A) 1 नवंबर, 1956

(B) 25 जनवरी 1950

(C) 15 अप्रैल, 1952

(D) 8 नवंबर, 1948

Answer: A 

Q64. 26 मई 1948 को किस समाचार पत्र के माध्यम से जोधपुर के राजा के पाकिस्तान में मिलने के इरादों का भंडाफोड़ किया गया –

(A) रियासती

(B) राजपूताना गजट

(C) नवयुग सन्देश

(D) नवीन राजस्थान

 Answer: A 

Q65. स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बने-

(A) सवाई मानसिंह

(B) श्री हीरालाल शास्त्री

(C) श्री जयनारायण व्यास

(D) उक्त में से कोई नहीं

Answer: B 

Q66. विशाल राजस्थान राज्य की स्थापना के समय इसकी राजधानी थी-

(A) डेगाना

(B) अजमेर

(C) जयपुर

(D) बीकानेर

Answer: C 

Q67. राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान राज्य की राजधानी के मुद्दे को सुलझाने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था-

(A) के. एम. मुंशी

(B) बी. आर. पटेल

(C) नगेन्द्र सिंह

(D) वी. पी. मेनन

Answer: B 

Q68. निम्न को सुमेलित कीजिये-

संस्था                                      स्थापना वर्ष

अ. राजस्थान सेवा संघ     –                       1. 1921

ब. मारवाड़ हितकारिणी सभा –                       2. 1927

स. अखिल भारतीय देशी राज्य परिषद-        3. 1923

द. नरेन्द्र मण्डल(चबर आफ प्रिंसेज) –           4. 1919

(A) अ-4, ब-3, स-2, द-1

(B) अ-2, ब-4, स-1, द-3

(C) अ-1, ब-2, स-4, द-3

(D) अ-4, ब-2, स-3, द-1

Answer: A  

Q69. निम्न में से राजस्थान के एकीकरण से संबंधित कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है-

(A) संयुक्त राजस्थान व मत्स्य संघ – वृहत् राजस्थान

(B) झालावाड़, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, किशनगढ़, टोंक, शाहपुरा व कुशलगढ़ – राजस्थान संघ

(C) राजस्थान संघ व उदयपुर – संयुक्त राजस्थान

(D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली – मत्स्य संघ

Answer: A 

Q70. संयुक्त राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन बनाये गये-

(A) माणिक्य लाल वर्मा

(B) शोभाराम कुमावत

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) गोकुल लाल असावा

Answer: A  

Q71. ऐसी कौनसी रियासतें थी जिसे तोप की सलामी का अधिकार नहीं था-

(A) शाहपुरा एवं टोंक

(B) शाहपुरा एवं किशनगढ़

(C) करौली एवं किशनगढ़

(D) किशनगढ़ एवं बीकानेर

Answer: B 

Q72. जोधपुर के वे महाराजा, जो अपने राज्य का स्वतंत्र अस्तित्व बनाये रखना चाहते थे-

(A) हनवंत सिंह

(B) मानसिंह

(C) उम्मेदसिंह

(D) अजीतसिंह

Answer: A 

Leave a Comment

x