WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Q41.  25 मार्च, 1948 को संयुक्त राजस्थान में जिस रियासत का विलय हुआ, वह थी –

(A) भरतपुर

(B) सिरोही

(C) जोधपुर

(D) प्रतापगढ़

Answer: D  

Q42. राजस्थान की रियासतों के एकीकरण का आरोही क्रम हैं –

1. टोंक

2. उदयपुर

3. जैसलमेर

4. अजमेर

(A) 2, 4, 3, 1

(B) 2, 1, 3, 4

(C) 3, 2, 4, 1

(D) 1, 2, 3, 4

Answer: D

Q43.  ‘राजस्थान यूनियन’ का भाग कौन सा नहीं था –

(A) बीकानेर

(B) झालावाड़

(C) टोंक

(D) किशनगढ़

Answer: A

Q44. भारतीय संविधान के अनुसार राजस्थान को भारत के किस श्रेणी के राज्य में रखा गया है –

(A) C श्रेणी

(B) B श्रेणी

(C)   A श्रेणी

(D) स्वतंत्र राज्य

Answer: B 

Q45. 14 फरवरी, 1948 को भारत सरकार ने भरतपुर प्रशासन पर अधिकार करके भरतपुर राज्य का प्रशासक किसको नियुक्त किया था –

(A) एस. एन. सप्रू

(B) शोभाराम

(C)  उदयभान सिंह

(D) वी. पी. मेनन

Answer: A 

Q46. राजस्थान के एकीकरण पूर्व राजस्थान में कितनी ‘रियासतें’ और ‘ठिकाने’ थे –

(A) 19 रियासतें, 3 ठिकाने

(B) 18 रियासतें, 4 ठिकाने

(C) 19 रियासतें, 4 ठिकाने

(D) 20 रियासतें, 3 ठिकाने

Answer: A

Q47. देशी रियासत, जो 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी –

(A) शाहपुरा

(B) प्रतापगढ़

(C) उदयपुर

(D) बुंदी

Answer: C

Q48.  ‘मत्स्य संघ’ को ‘वृहत्त राजस्थान’ में कब एकीकृत किया गया –

(A) 15 मई, 1949

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 25 मार्च, 1949

(D) 18 मई, 1949

Answer: A

Q49.  ‘वृहत् राजस्थान’ का उद्घाटन 30 मार्च, 1949 को किसने किया –

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) के. एम. मुंशी

(D) एन. वी. गाडगिल

Answer: A 

Q50. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर जयपुर को राजधानी बनाना निश्चित किया गया-

(A) गोविंद स्वरूप समिति

(B) शंकरराव देव समिति

(C) देवनारायण राव समिति

(D) सत्यनारायण राव समिति

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!