राजस्थान एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Q11. अजमेर-मेरवाड़ा से संविधान सभा के सदस्य कौन थे?

(A) मुकुट बिहारी भार्गव

(B) आर.के. यादव

(C) के.एम. मुंशी

(D) भीम सिंह

Answer: A

Q12. मत्स्य संघ का राजस्थान में विलय कब हुआ?

(A)  18 अप्रैल, 1948

(B)  25 मार्च, 1948

(C)  26 जनवरी, 1950

(D)  15 मई, 1949

Answer:  D

Q13. मत्स्य संघ का राजप्रमुख किसको बनाया गया था?

(A) महाराजा उदयभान सिंह

(B) महाराजा हनुवंतसिंह

(C) महाराजा मानसिंह II

(D) महारजा भीम सिंह

Answer:  A

Q14. राजास्थान के एकीकरण का श्रेय किसको दिया जाता है?

(A) हीरालाल शास्त्री

(B) मोहनलाल सुखाड़िया

(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(D) के.एम. मुंशी

Answer: C

Q14. मत्स्य संघ की राजधानी कौन सी थी ?

(A) जयपुर

(B) भरतपुर

(C) अलवर

(D) करौली

Answer: C

Q15. राजस्थान में मत्स्य संघ का विलय कब किया गया –

 (A) 1949 ई.

 (B) 1948 ई.

 (C) 1956 ई.

 (D) 1950 ई.

 Answer: A

Q16. अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था –

 (A) 1948 ई.

 (B) 1949 ई.

 (C) 1950 ई.

 (D) 1956 ई.

 Answer: D 

Q17. राजस्थान संघ का राजप्रमुख किसे बनाया गया –

 (A) लक्ष्मणसिंह

 (B) बहादुरसिंह

 (C) भीमसिंह

 (D) उदयभानसिंह

 Answer: C 

Q18. मत्स्य संघ का प्रशासन राजस्थान को स्थानान्तरित करने का निर्णय कब लिया गया था।

 (A) 1949 ई.

 (B) 1948 ई.

 (C) 1950 ई.

 (D) 1956 ई.

 Answer: A

Q19. राजस्थान एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया –

 (A) उदयपुर

 (B) जयपुर

 (C) मत्स्य संघ

 (D) अजमेर तथा आबू

Answer: D

Q20. राजप्रमुख के पद को ‘राज्यपाल’ का पदनाम दिया गया –

 (A) 1956 ई. में

 (B) 1948 ई. में

 (C) 1950 ई. में

 (D) 1949 ई. में

Answer: A  

Leave a Comment

x