WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के जिले और उनके शुभंकर

राजस्थान के जिले और उनके शुभंकर: वन्यजीव संरक्षण की दिशा में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य के वन विभाग ने हर जिले के लिए एक वन्यजीव को शुभंकर घोषित किया है।

राजस्थानके वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी सूचना है। राज्य की 33 प्रजातियों को बचाने के लिए एक नायाब पहल की है। हर जिले को अब किसी वन्यजीव (पशु या पक्षी) के नाम से जाना जाएगा।

हर जिले की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने जिला स्तरीय वन्यजीव को बचाने और संरक्षित करने की दिशा में काम करें।

राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जिसने वन्यजीवों के अनुसार जिलों का शुभंकर तय किया गया है।

अभी तक प्रदेश स्तर पर राज्य पशु या पक्षी के नाम तय किए जाते थे। उसे संरक्षण करने की दिशा में सरकारें काम करती थी।


राजस्थान के सभी 33 जिलों के जिला शुभंकर :-

क्र. सं.जिलाजिला शुभंकर
1अजमेरखरमोर
2अलवरसांभर
3बांरामगरमच्छ
4बांसवाड़ाजल पीपी
5बाड़मेरमरू लोमड़ी/लोकी
6भरतपुरसारस
7भीलवाड़ामोर
8बीकानेरभट्टतीतर
9बूंदीसुर्खाब
10चित्तौड़गढ़चौसिंगा
11चूरूकृष्ण मृग
12दौसाखरगोश
13धौलपुरपचीरा (इण्डियन स्क्रीमर)
14डूंगरपुरजांघिल
15हनुमानगढ़छोटा किलकिला
16जयपुरचीतल
17जैसलमेरगोडावण
18जालोरभालू
19झालावाड़गागरोनी तोता
20झुंझुनंकाला तीतर
21जोधपुरकुरंजा
22करौलीघडिय़ाल
23कोटा उदबिलाव
24नागौरराजहंस
25पालीतेन्दुआ
26प्रतापगढ़उड़न गिलहरी
27राजसमंदभेडिय़ा
28सवाईमाधोपुरबाघ
29श्रीगंगानगरचिंकारा
30सिरोहीजंगली मुर्गी
31सीकरशाहीन
32टोंकहंस
33उदयपुरकब्र बिज्जू

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!