Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) MCQs: Rajasthan important MCQ Hindi – राजस्थान सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge) हिंदी भाषा में यहाँ दिया गया है, जो कि राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राजस्थान भारत का एक महत्वपूर्ण प्रांत है। यह 30 मार्च 1949 को भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं। भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी रियासत के विलय राजस्थान में किया था। राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी। इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था। भारत के संवैधानिक-इतिहास में राजस्थान का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।
Q1. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
बांध जिला
A. गागरीन – 1. बूंदी
B. गरार्डा – 2. सिरोही
C. मोरा सागर – 3. सवाई माधोपुर
D. टोकरा – 4. झालावाड़
कूट –
अ ब स द
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 4 1 3 2
(D) 2 1 3 2
Answer: C
Q2. कोटा बेराज का निर्माण किस उद्देश्य से किया गया है-
(A) विधुत उत्पादन एवं सिंचाई
(B) उद्योगों को जल आपूर्ति हेतु
(C) विधुत उत्पादन
(D) सिंचाई
Answer: D
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा दादूपंथ का उप-संप्रदाय नहीं है
(A) खालसा
(B) नागा
(C) खाकी
(D) सतनामी
Answer: D
Q4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था?
(A) गोगुन्दा
(B) चावंड
(C) चित्तौड़
(D) राजसमन्द
Answer: A
Q5. माही बजाज सागर परियोजना में राजस्थान व गुजरात की भागीदारी है –
(A) 50: 50
(B) 45: 55
(C) 50: 45
(D) 40: 60
Answer: B
Q6. निम्नलिखित में से कौन जोधपुर राज्य का शासक नहीं था?
(A) जसवंतसिंह
(B) अनूप सिंह
(C) अजीत सिंह
(D) मोटा राजा उदयसिंह
Answer: B
राजस्थान सामान्य ज्ञान: Rajasthan GK Question in Hindi
Q7. ‘अजरक प्रिंट’ के लिए राजस्थान का कौन स्थान प्रसिद्ध है
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) पाली
(D) सांगानेर
Answer: B
Q8. जवाहर सागर बांध राजस्थान के किस जिले स्थित है
(A) उदयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) कोटा
(D) चित्तौड़गढ़
Answer: C
Q9. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की षघोणा कब की गई थी?
(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1978
(C) वर्ष 1991
(D) वर्ष 1994
Answer: B
Q10. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों के लिए वृद्धिदर का लक्ष्य रखा गया हैं
(A) 9 प्रतिशत
(B) 8.0 प्रतिशत
(C) 9.5प्रतिशत
(D) 6.7प्रतिशत
Answer: B
Q11. निम्न को सुमेलित किजिए
लिफ्ट लाभान्वित जिले
A. जयनाराण – 1. बीकानेर, नागौर
B. चौधरी कुंभाराम- 2. जोधपुर, बीकानेर
C. पन्नालाल-बारूपाल- 3. जोधपुर, जैसलमेर
D. डा. करणीसिंह – 4. हनुमानगढ़, चूरू
कुट – A B C D
(अ) 2 4 3 1
(ब) 3 4 1 2
(स) 2 4 1 3
(द) 3 1 2 4
Answer: B
Q12. राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी कौन सी हैं?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) गंगानगर
Answer: C
Q13. ‘बसंती दुर्ग’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) सिरोही
(C) उदयपुर
(D) राजसमंद
Answer: B
Q14. सोम – कमला – अम्बा सिंचाई परियोजना राजस्थान के किस जिले में है?
(A) सिरोही
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Answer: B
Q15. गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज किस दुर्ग में स्थित है?
(A) तारागढ़ दुर्ग
(B) कुंभलगढ़ दुर्ग
(C) मेहरानगढ़ दुर्ग
(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Answer: D
Q16. राजस्थान में सर्वाधिक फेल्सपार उत्पादक जिला है?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) सिरोही
(D) भीलवाड़ा
Answer: B
Q17. पूगल किस पशु की नस्ल है?
(A) भेड़
(B) ऊंट
(C) गाय
(D) भैंस
Answer: A
Q18. बसंती नामक किले का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राणा कुम्भा
(B) सवाई जयसिंह
(C) महारावल तेजसिंह
(D) प्रताप सिंह
Answer: A
Q19. बीकानेर-नागौर बेसिन में ऑयल इण्डिया लिमिटेड द्वारा खोजे गये तेल क्षेत्र को निम्न में से कौन सा नाम दिया गया है?
(A) मंगला
(B) भाग्यम
(C) पूनम
(D) सीता
Answer: C
Q20. “पटवों की हवेली” राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) झुंझुनूं
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Answer: C