WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) MCQs Part-9

Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) MCQs: Rajasthan important MCQ Hindi – राजस्थान सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge) हिंदी भाषा में यहाँ दिया गया है, जो कि राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। इसके अतिरिक्त यह देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है।इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है। 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।

राजस्थान भारत का एक महत्वपूर्ण प्रांत है। यह 30 मार्च 1949 को भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं। भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी रियासत के विलय राजस्थान में किया था। राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी। इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था। भारत के संवैधानिक-इतिहास में राजस्थान का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।


Q1.  पारिख दुर्ग की विशेषता है?

 (A) जिसके चारों ओर सेना हो

 (B) जिसके चारों ओर खाई हो 

 (C) चारों ओर पानी घिरा दुर्ग

 (D) जिसके चारों ओर वन हो

Answer: B

Q2.  राजस्थान का वह दुर्ग जिसमे सर्वाधिक जौहर हुए हैं ?

(A) लोहागढ़ दुर्ग

(B) मेहरानगढ़ दुर्ग

(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

Answer: D

Q3.  “कटार दुर्ग” राजस्थान के किस दुर्ग के अंदर स्थित है ?

(A) मेहरानगढ़ दुर्ग

(B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(C लोहागढ़ दुर्ग

(D) कुम्भलगढ़ दुर्ग

Answer: D

Q4.   राजस्थान के किस दुर्ग को “घुलरगढ़ व डोडगढ़” दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) गागरोन दुर्ग

(B) लोहागढ़ दुर्ग

(C) सोनारगढ़ दुर्ग

(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

Answer:  A

Q5. “मिट्ठे साहब (सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती)” की दरगाह राजस्थान के किस दुर्ग में स्थित है?

 (A) रणथम्भौर दुर्ग

 (B) गागरोन दुर्ग

 (C) तारागढ़ दुर्ग

 (D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

Answer: B

Q6. राजस्थान में गागरोन दुर्ग किन नदियों के तट पर बना हुआ है ?

(A) आहू व काली सिन्ध

(B) पार्वती व लूनी

(C) परवन व सीप

(D) चम्बल व बनास

Answer: A

Q7.  राजस्थान के किस दुर्ग के लिए कहॉं जाता हैं “यह दुर्ग इतनी बुलंदी पर बना हुआ है कि नीचे से ऊपर की तरफ देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है।”

(A) तारागढ़ दुर्ग

(B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(C) रणथम्भौर दुर्ग

 (D) कुम्भलगढ़ दुर्ग

Answer: D

Q8. ‘विजयगढ़ी’ किस दुर्ग में स्थित है-

(A) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(B) जयगढ़ दुर्ग

(C) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(D) मेहरानगढ़ दुर्ग

 Answer: B

Q9.  शाहबाद दुर्ग कोनसी पहाड़ी पर स्थित है

(A) भामती पहाड़ी

(B) चिड़िया टूँक पहाड़ी

(C) मेसा पठार

(D) त्रिकूट पहाड़ी

Answer: A

Q10. उत्तरी सीमा का ‘प्रहरी’ किस दुर्ग को कहा जाता है

(A) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(C) मांडलगढ़ दुर्ग

(D) भटनेर दुर्ग

Answer: D


Q11. कुंभलगढ़ दुर्ग किस श्रेणी का दुर्ग है है

(A) मही दुर्ग

(B) धान्वन दुर्ग

(C) जल दुर्ग

(D) गिरि दुर्ग

Answer: D

Q12. एशिया की सबसे बड़ी जयबाण तोप किस दुर्ग में है

(A) कुंभलगढ़ दुर्ग

(B) मेहरानगढ़ दुर्ग

(C) जयगढ़ दुर्ग

(D) चित्तौड़ दुर्ग

Answer: C

  • इस तोप का निर्माण 1720 ई. जयपुर किले के प्रशासक जयसिंह द्वितीय द्वारा मुग़ल सम्राट मोहम्मद शाह के शासनकाल में हुआ था

Q13. “गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढ़ैया” किस दुर्ग के बारे में कहा जाता है

(A) कुंभलगढ़ दुर्ग

(B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(C) रणथम्भौर दुर्ग

(D) गागरोन दुर्ग

Answer: B

Q14.  “जिब्राल्टर” राजस्थान के किस किले को कहॉं जाता हैं?

(A) चित्तौड़गढ़ किला

(B) गागरोन किला

(C) लोहागढ़ किला

(D) तारागढ़ किला

Answer: D

Q15. झाली रानी का मालिया महल किस दुर्ग में स्थित है-

(A) कुंभलगढ़ दुर्ग

(B) जयगढ़ दुर्ग

(C) तारागढ़ दुर्ग

(D) मेहरानगढ़ दुर्ग

Answer: A

Q16. राजस्थान के किस दुर्ग को ‘चिल्ह का टीला’ भी कहते हैं।

(A) तारागढ़ दुर्ग

(B) नागौर दुर्ग

(C) कुंभलगढ़ दुर्ग

(D) जयगढ़ दुर्ग

Answer:  D

Q17. औरंगजेब द्वारा निर्मित मीठेशाह की दरगाह किस दुर्ग में स्थित है

(A) गागरोन दुर्ग

(B) सोनारगढ़ दुर्ग

(C) जयगढ़ दुर्ग

(D) मेहरानगढ़ दुर्ग

Answer: A

Q18. राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है-

(A) तारागढ़ दुर्ग

(B) रणथम्भौर दुर्ग

(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(D) चित्तौड़ दुर्ग

Answer: D

Q19. किले की प्राचीर पर हमला करने के लिए रेत और अन्य वस्तुओं से एक ऊँचा चबूतरा बनाया जाता था, जिसे कहते हैं।

(A) परकोटा

(B) चबूतरा

(C) साबात

(D) पाशीब

Answer: D

Q20. भटनेर दुर्ग का शिल्पी था।

(A) मंडन

(B) केकैया

(C) भावसिंह

(D) जैता

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!