Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) MCQs Part-1

Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) MCQs: Rajasthan important MCQ Hindi – राजस्थान सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge) हिंदी भाषा में यहाँ दिया गया है, जो कि राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। इसके अतिरिक्त यह देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है।इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है। 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।

जयपुर राज्य की राजधानी है। भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है। विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है। राजस्थान में तीन बाघ अभयारण्य, मुकंदरा हिल्स, रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।।

राजस्थान का सबसे नया संभाग भरतपुर है। राजस्थान की राजधानी जयपुर को भारत का पेरिस कहा जाता हैं।

राजस्थान का सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल कि दृष्टि से धोलपुर है, और सबसे बड़ा जिला जैसलमेर हैं।

राजस्थान भारत का एक महत्वपूर्ण प्रांत है। यह 30 मार्च 1949 को भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं। भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी रियासत के विलय राजस्थान में किया था। राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी। इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था। भारत के संवैधानिक-इतिहास में राजस्थान का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।


Q1.  राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है।

(A) 3, 42, 239 वर्ग किमी

(B) 3, 41, 240 वर्ग किमी

(C) 3, 43, 239 वर्ग किमी

(D) 3, 40, 239 वर्ग किमी

Answer: A

Q2. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई है।

(A) 639 किमी

(B) 827 किमी

(C) 869 किमी

(D) 826 किमी

Answer: D

Q3. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम लम्बाई कितनी है।

(A) 739 किमी

(B) 827 किमी

(C) 869 किमी

(D) 826 किमी

Answer: C

Q4. राजस्थान का कुल क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है

(A)  9.52%

(B) 10.41%

(C) 12.61%

(D) 11.78%

Answer: B

Q5. राजस्थान का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है

(A)  3.5%

(B) 4.4%

(C) 2.4%

(D) 8.7%

Answer: C

Q6. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान हैं?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) चतुर्थ

(D) तृतीय

Answer: A

Q7. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला कौनसा है?

(A) धोलपुर

(B) जैसलमेर (38401 वर्ग किमी)

(C) जोधपुर

(D) भरतपुर

Answer: B

Q8. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौनसा है?

(A) धोलपुर (3034 वर्ग किमी)

(B) जैसलमेर

(C) दौसा

(D) भरतपुर

Answer: A

Q9. राजस्थान का अक्षांश विस्तार है?

(A) 24°03′ उत्तरी अक्षांश से 29°16′ उत्तरी अक्षांश

(B) 23°03′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश

(C) 23°28′ उत्तरी अक्षांश से 30°18′ उत्तरी अक्षांश

(D) 23°25′ उत्तरी अक्षांश से 29°12′ उत्तरी अक्षांश

Answer: B

Q10. राजस्थान का देशांतर विस्तार है?

(A) 69°30′ पूर्वी देशांतर से 78°17′ पूर्वी देशांतर

(B) 69°33′ पूर्वी देशांतर से 77°17′ पूर्वी देशांतर

(C) 68°30′ पूर्वी देशांतर से 78°17′ पूर्वी देशांतर

(D) 69°28′ पूर्वी देशांतर से 76°17′ पूर्वी देशांतर

Answer: A

Leave a Comment

x