निम्नलिखित में से कौन-सा तत् वाद्य यंत्र नहीं है?

[A] जंतर

[B] अलगोजा

[C] रावण हत्था

[D] कामायचा

Answer: B

अलगोजा एक सुषिर वाद्य यंत्र है। यह राजस्थान का राज्य वाद्य है।

तत्त वाद्य यंत्र:

  • ऐसे वाद्य यंत्र जिनमे स्वरों की उत्पत्ति तारों से होती है तत्त वाद्य यंत्र कहलाते है।
  • इन यंत्रों को गज, अँगुलियों या मिजराफ की सहायता से बजाया जाता है।
  • प्रमुख तत्त वाद्य यंत्र: सारंगी (सारंगी को तत्त वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इसमें कुल 27 तारें होती है।), इकतारा, भपंग, रावणहत्था, चिकारा, दुकाको, तन्दूरा, चौतारा, निशान

Leave a Comment