[Rajasthan Rope Way] राजस्थान के 12 जिलों में बनेंगे 16 रोप-वे

[Rajasthan Rope Way] राजस्थान के 12 जिलों में बनेंगे 16 रोप-वे: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के 12 जिलों में 16 रोप-वे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बना रही है।

[Rajasthan Rope Way] राजस्थान के 12 जिलों में बनेंगे 16 रोप-वे-https://myrpsc.in

राजस्थान के 12 जिलों में बनेंगे 16 रोप-वे

यह रोप-वे राजस्थान पर्वतमाला योजना के तहत बनाए जाएंगे। इस प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने विभाग को 19 फरवरी तक प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय मंत्रालय को भेजने का आदेश दिया है।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के बीच हुई चर्चा के बाद सरकार ने 12 जिलों में 16 रोप-वे बनाने की योजना तैयार की है।

  • पहले चरण में सार्वजनिक निर्माण विभाग और एनएचएआई सवाईमाधोपुर, बूंदी, जयपुर, सलूंबर, राजसमंद, सीकर, जोधपुर, दौसा, बारां, बांसवाड़ा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में रोप-वे विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
  • इन रोप-वे के बनने से राजस्थान के कई धार्मिक स्थलों पर जाना आसान तो होगा ही साथ ही यह टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा।
  • देश भर में रोप-वे नेटवर्क विकसित करने के उद्देश्य से परिवहन मंत्रालय ने पर्वतमाला प्रोजेक्ट शुरू किया था।
  • अब इसी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर के आमेर – नाहरगढ़ रोप वे, त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर, सवाई माता मंदिर, चित्तौड़गढ़ फोर्ट, मेहंदीपुर बालाजी समेत 16 स्थानों पर रोप वे का प्रस्ताव भी तैयार किया जाएगा।

किस जिले में कहां रोप-वे प्रस्तावित है-

रोप-वेजिला
1. त्रिनेत्र गणेश जीसवाई माधोपुर
2. रामेश्वर महादेव मंदिरबूंदी
3. आमेर नाहरगढ़जयपुर
4. चौथ का बरवाड़ासवाई माधोपुर
5. रूठी रानी महल से हवामहलजयसमंद, उदयपुर
6. कुंभलगढ़ से लाखेलाराजसमंद
7. राजसमंद झील के चारों तरफराजसमंद
8. इन्द्रगढ़बूंदी
9. जीण माता मंदिर से काजल शिखर मंदिरसीकर
10. सिद्धनाथ मंदिर कायलानाजोधपुर
11. श्रीगढ़ गणेश जी मंदिरब्रह्मपुरी, जयपुर
12. भैरव मंदिर मेहंदीपुर बालाजीदौसा
13. कृष्णा मातारामगढ़, बारां
14. समाय माता से भंडारिया हनुमान महादेश्वरबांसवाड़ा
15. राजाजी का तालाबतारागढ़-अजमेर
16. चित्तौड़गढ़ किलाचित्तौड़गढ़

NOTE: राजस्थान में 6 रोप-वे पहले से ही बने हुए है। 16 रोप-वे और बनने के बाद राजस्थान में कुल 22 रोप-वे हो जाएंगे।

Leave a Comment