उप मुख्यमंत्री ने आमेर के कुंडा में क्राफ्ट विलेज का वर्चुअली लोकार्पण किया

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को आमेर, कुंडा के कुम्हारों का मोहल्ला में क्राफ्ट विलेज का वर्चुअली लोकार्पण किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिल्पग्राम के विकास से उत्पादों को बेचने के लिए स्थानीय हैंडीक्राफ्टर्स को उपयुक्त जगह मिलेगी, वहीं उनके उत्पादों को भी अच्छा दाम मिल सकेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिल सकेगी।

भारतीय शिल्प, कला व संस्कृति का समावेश है। यह विश्व के किसी अन्य देश में देखने को नहीं मिलता है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर विकास प्राधिकरण को उक्त कार्य के लिए कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया एवं कार्य पूर्ण होने के पश्चात् अनुबन्ध के अनुसार DC (Handicraft) द्वारा वस्त्र मंत्रालय एवं पर्यटन विभाग में सामंजस्य स्थापित करते हुए क्राफ्ट विलेज के संचालन हेतु एक प्रबन्धन कमेटी बनाई जायेगी।

  • 5.37 करोड़ की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को वस्त्र मंत्रालय ने दी है स्वीकृति
  • 4.12 करोड़ भारत सरकार और 1.25 करोड़ रुपए राज्य सरकार करेगी खर्च
  • 3.65 करोड़ रुपए का जेडीए ने प्रथम चरण का दिया है कार्यादेश

उक्त कार्य के अंतर्गत कुम्हारों के घरों का फ्रन्ट फसाड़ कार्य, कुम्हारो के कार्यक्षेत्र का विकास, प्रवेश एवं निकास द्वार, साइनेजेज, रोड लाईट, कुम्हारो की जीवन शैली से संबंधित स्कल्पचर कार्य, कोबल सड़क निर्माण कार्य, खुले नाले को कवर करने के साथ-साथ सौन्दर्गीकरण एवं विभिन्न विकास कार्य किये गये है।

Leave a Comment