मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, वन विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं व नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा जिला में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम-https://myrpsc.in

प्रमुख बिन्दु 

  • यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।
  • ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में हमारे अमर बलिदानियों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
  • राज्यों में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में अमृत वाटिकाएं बनाई जानी हैं।
  • इस कार्यक्रम के तहत जिला की प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 पौधे लगाए जाएंगे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
  • ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी।
  • देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी।
  • 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मैमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा।
  • आजादी का अमृत महोत्सव के एक साल पूरे होने और उसके समापन पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक एवं ग्राम पंचायतों से माटी का कलश ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा।

Leave a Comment